म्यूजिक रिकॉर्ड्स नहीं खरीद रहे थे लोग, इज्जत पर आ गई थी बात, संगीतकार जोड़ी ने लगाया तिगड़म, फिर…

नई दिल्ली. बॉलीवुड में फिल्मों का हिट होना या फ्लॉप होना कोई बड़ी बात नहीं है. अमिताभ बच्चन हो, सलमान खान हो या फिर शाहरुख खान, तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी कई बड़ी बजट फिल्में भी फ्लॉप हो जाती हैं. लेकिन, आपने कभी ऐसा नहीं सुना होगा की फिल्म की रिलीज से पहले म्यूजिक के ना चलने पर म्यूजिक डायरेक्टर बेहद परेशान हो जाएं. वह भी इतने परेशान कि इज्जत बचाने के लिए उन्होंने नया तिगड़म लगाया हो, जिसने न सिर्फ उस म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी की लाज बचाई, बल्कि उस म्यूजिक को भी हिट करवा दिया.

बॉलीवुड में कई एक्टर्स के संघर्ष से जुड़े किस्से कहानियां आपने सुनी होंगी. लेकिन, आज हम आपके लिए एक लोकप्रिय म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी से जुड़ा किस्सा लेकर आए हैं. जिन्होंने जब ये सुना कि अब उनको लोग पसंद नहीं कर रहे हैं और अब शायद उनका करियर खत्म है तो उन्होंने ऐसा प्लान बनाया, जो न केवल हिट हुआ, बल्कि को फिर सुर्खियों में आ गए. कौन सी थी ये फिल्म? और कौन सी थी ये संगीतकार जोड़ी चलिए बताते हैं आपको…

जब हिट म्यूजिक डायरेक्टर के गानों में लोगों ने नहीं दिखाई रुचि
ये किस्सा है 59 साल पहले आई फिल्म ‘राजकुमार’ का. फिल्म में शम्मी कपूर और साधना मुख्य भूमिका में थे. 1964 में बनी इस फिल्म को के. शंकर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को लिखा था रामानंद सागर ने. इस फिल्म में संगीत दिया था हिट म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी ने. दरअसल, उस समय में शंकर- जयकिशन सुपरस्टार म्यूजिक डायरेक्टर हुआ करते थे. उनका म्यूजिक पूरे देश के फैंस की जुबान पर रहता था, लेकिन जब फिल्म ‘राजकुमार’ के गाने बाजार में आए तो लोगों ने उसमें कोई खास रुचि नहीं दिखाई.

बॉलीवुड में होने लगी अजीब अजीब बातें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  शंकर-जयकिशन को महसूस हुआ की पहली बार उनके म्यूजिक रिकॉर्ड्स मार्केट में बिक नहीं रहे हैं, जबकि इससे पहले की फिल्मों के रिकार्ड्स मार्केट में आते ही हाथों हाथ बिक जाया करते थे. इससे शंकर और जय किशन दोनों बहुत परेशान हो गए. म्यूजिक रिकॉर्ड्स ना बिकने की खबर बॉलीवुड में अब फैलने लगी थी. यहां तक की शंकर-जयकिशन के विरोधी तो ये कहने लगे थे कि उनका दौरा खत्म हो गया है. उनके दिन लद गए हैं. ऐसे में शंकर-जय किशन को लगा कि उनकी मार्केट वैल्यू पूरी तरह खत्म हो जाएगी.

Film Raaj kumar, 1964 released film Raaj kumar, When people hesitate to buy 1964 released film Raaj kumar music records, music composer Shankar Jaikishan, Star music composer Jodi Shankar Jaikishan, when Shankar Jaikishan opponent said ab inke din gaye, Shankar Jaikishan Songs, Shankar Jaikishan hit Songs, when Shankar Jaikishan made solid plan for his Raaj kumar music records, shankar jaikishan full name, Shankar Singh Raghuvanshi, Jaikishan Dayabhai Panchal, Why did Shankar and Jaikishan separated, shankar jaikishan filmography, shankar jaikishan age

फिल्म में शम्मी कपूर और साधना का जोड़ी साथ नजर आई थी.

क्या तैयार किया प्लान
ऐसा खबरें सुनने के बाद शंकर ने एक प्लान तैयार किया और अपने मैनेजर को बुलाया. उन्होंने मैनेजर से कहा, ‘पूरे देश की मीडिया में यह बात फैला दो कि दो दिन में शंकर जयकिशन कोई बड़ी खबर देने वाले हैं.’ यहीं से इस प्लान की शुरुआत हुई. इसके बाद शंकर-जयकिशन ने पूरे देश में रहने वाले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क किया और उनसे कहा कि आस-पास जहां भी फिल्म ‘राजकुमार’ के म्यूजिक रिकॉर्ड्स मिल रहे हो. उन्हें खरीद लें. शंकर-जयकिशन ने इसकी पैमेंट की और करीब ढाई लाख रुपए के सभी म्यूजिक रिकॉर्ड पूरे देश के विभिन्न स्थानों से खरीद लिए.

तिगड़म के बाद जब खूब बिके ‘राजकुमार’ के म्यूजिक रिकॉर्ड्स
म्यूजिक रिकॉर्ड्स खरीदने के बाद उन्होंने मीडिया में ये खबर छपवा दी कि ‘राजकुमार’ फिल्म के सभी म्यूजिक रिकॉर्ड्स मार्केट से बिक चुके हैं और अब उनकी कालाबाजारी की जा रही है. इसके बाद फैंस में फिल्म ‘राजकुमार’ का म्यूजिक सुनने की उत्सुकता जाग उठी और सभी दुकानों पर जाकर उनकी डिमांड करने लगे. बस फिर क्या था शंकर-जयकिशन ने दोबारा म्यूजिक रिकॉर्ड्स को दुकानों पर डिस्ट्रीब्यूशन कराया और उसके बाद उनके सभी रिकॉर्ड्स लोगों ने हाथों-हाथ खरीद लिए.

फिल्म में थे ये हिट गाने
‘इस रंग बदलती दुनिया में’, ‘जानेवाले, जरा होशियार’, ‘दिलरुबा दिल पे तू यह सितम’, ‘आजा आई बहार’, ‘तुमने किसी की जान को जाते’, ‘तुमने पुकारा और हम चले आये’. जैसे गाने थे. फिल्म में इन गानों को आवाज मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर और आशा भोसले जैसे दिग्गज सिंगर्स ने दी थी.

Tags: Entertainment Special, Shammi kapoor

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *