मौसम विभाग का झारखंड के इन 15 जिलों के लिए अलर्ट, कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि, 27 फरवरी तक का पूर्वानुमान

हाइलाइट्स

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, झारखंड के कई हिस्सों में होगी ओलावृष्टि.
झारखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा, तेज बारिश के आसार.
राज्य के मौसम में आने वाले दिनों में ओलावृष्टि, तेज बारिश और वज्रपात की आशंका.

रांची. झारखंड में एक बार मौसम फिर करवट लेता दिख रहा है. राज्य में शुक्रवार शाम से आकाश में आंशिक बादल छाए हुए हैं. मौसम अधिकारी सतीश चंद्र मंडल ने मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि अफगानिस्तान के उपर पश्चिम विक्षोभ बना हुआ है जिसके पूर्व की ओर बढ़ने आसार है, वहीं बंगाल की खाड़ी के उपर एंटी साइक्लोन आने वाले दिनों में मजबूत होगी. इन दोनों का असर झारखंड में भी देखा जा सकता है. 24 फरवरी और  25 फरवरी को झारखंड के उपर आंशिक बादल छाए रहेंगे. जबकि 26 और 27 फरवरी को राज्य में कमोबेश यही स्थिति रहेगी.

मौसम वैज्ञानिक सतीश चंद्र मंडल ने बताया कि शनिवार को राज्य के दक्षिण भागों में वर्षा हो सकती है. वहीं 25 फरवरी को राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग रांची ने येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि 26 फरवरी और 27 फरवरी को राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी तथा मध्यभाग में  गर्जन, वज्रपात,  हवा का तेज झोंका के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है.

दक्षिणी हिस्से में होगी बारिश
मौसम अधिकारी सतीश चंद्र मंडल ने मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि अफगानिस्तान के उपर पश्चिम विक्षोभ बना हुआ है जिसके पूर्व की ओर बढ़ने आसार हैं, वहीं बंगाल की खाड़ी के उपर एंटी साइक्लोन आने वाले दिनों में मजबूत होगी. इन दोनों का असर झारखंड में भी देखा जा सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 24 फरवरी को राज्य के दक्षिणी हिस्से में बारिश होगी. बारिश से हल्के से मध्यम दर्जे की होने की संभावना है. इसमें पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा जिला शामिल है. वहीं, 25 फरवरी को राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य भाग में बारिश होने की प्रबल संभावना है. जिसमें पलामू, लातेहार, चतरा, रांची, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, धनबाद, बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग जिला शामिल है.

ओलावृष्टि होने का अनुमान
वहीं 26 फरवरी को राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य भागों में ओलावृष्टि होने का अनुमान जताया गया है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ ही तेज हवाएं और थंडरिंग भी होगी. इस दौरान पश्चिमी हिस्से में ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है. जिसमें पलामू, लातेहार, गढ़वा, चतरा, लोहरदगा, गुमला जिला है.

तेज हवाओं का होगा असर
दूसरी ओर 27 फरवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होगी. इस दौरान राज्य भर में तेज हवाओं का असर देखा जाएगा. यहां हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास चलेगी. इस दौरान थंडरिंग की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 28 फरवरी से राज्य का मौसम साफ हो जाएगा. इसके साथ ही लोगों को गर्मी महसूस होने लगेगी. यदि तापमान की बात करें तो 27 फरवरी तक राज्य का औसत तापमान 16 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री दर्ज किया जाएगा.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *