परीक्षा ठाकुर/चंडीगढ़.देश के कई शहरों में सर्दियों का आगमन हो चुका है.धीरे-धीरे से तापमान में हो रहे बदलाव को महसुस किया जा सकता है और आने वाले दिनों में तापमान के और अधिक तेजी से गिरने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग द्वारा सप्ताह के आखिरी दिनों में बारिश के आसार लगाए जा रहे हैं जिससे रात के तापमान में बढ़ोतरी होना संभावित है.
कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के अनुसार हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क रहने वाला है. इस दौरान उत्तरपश्चिमी हवाएं चलने से राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. परंतु एक कमजोर पश्चिमि विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 28 व 29 अक्तूबर के दौरान बीच-बीच में आंशिक बादलवाई देखी जा सकती है, जिसके कारण हल्की बूंदा-बांदी होने के आसार हैं.
रात के समय होगी तापमान में गिरावट
मौसम विभाग द्वारा कुछ शहरों में अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि हरियाणा में अब तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन आने वाले दिनों में आसमान में बादलों के साथ मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है .जिससे रात्रि तापमान में फिर से हल्की बढ़ोतरी संभावित है.
.
Tags: Chandigarh news, Haryana news, Haryana weather, Local18
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 09:41 IST