मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ बोल: कहा- मुस्लिम नौजवान नियंत्रण से बाहर हुए तो देश में होगा जंग का माहौल

Maulana Tauqeer Raza gave provocative statement

मौलाना तौकीर रजा खान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने शनिवार को भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारतरत्न दिए जाने को इस अवॉर्ड का घोर अपमान बताया। उन्होंने कहा कि सरकार और आडवाणी दोनों बेइमान हैं। आडवाणी को भारतरत्न देना नाइंसाफी है। चेतावनी देते हुए कहा कि मुसलमान देश प्रेम की वजह से सब्र कर रहे हैं। हमारे नौजवान अगर नियंत्रण से बाहर हो गए तो हिंदुस्तान में जंग का माहौल हो जाएगा।

तौकीर रजा ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी ने देश बांटने का काम किया। आज देश में बेरोजगारी, भुखमरी है तो इसके लिए आडवाणी जिम्मेदार हैं, मगर देश में नफरत को पसंद किया जा रहा है। सरकार के पास ताकत है, जिसे जो चाहे दे दे। यह सरासर बेइमानी पिछले दस साल से चल रही है। 

महिला जज की मौत का मामला: ज्योत्सना के पिता ने कराई हत्या की रिपोर्ट, बोले- मेरी बेटी खुदकुशी नहीं कर सकती

असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तौकीर रजा ने कहा कि वही मुसलमान डरा हुआ है, जो अल्लाह से नहीं डरता है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जैसे संगठन चाहते हैं कि देश में जंग हो, मगर हम सब्र किए हुए हैं। मुस्लिम नौजवान अगर नियंत्रण से बाहर हुए तो जंग का माहौल हो जाएगा। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *