रिपोर्ट-अंकित कुमार सिंह
सीवान. मौर्या एक्सप्रेस का समय बदल गया है. लेकिन सीवान स्टेशन के यात्री परेशान न हों क्योंकि ट्रेन का टाइम हटिया से संबलपुर स्टेशन के बीच हदला है. मौर्या एक्सप्रेस पहले गोरखपुर से हटिया तक जाती थी. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने इसे हटिया से विस्तार कर संबलपुर तक बढ़ा दिया है.
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या-15028/15027 मौर्या एक्सप्रेस यानी गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का फेरा संबलपुर तक कर दिया है. इसलिए कई स्टेशनों पर इसके पहुंचने का समय बदल गया है. इस गाड़ी के हटिया, राउरकेला, झारसुगुडा, रेंगाली और संबलपुर स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया है. बाकी स्टेशनों पर ये ट्रेन अपने उसी पुराने समय पर पहुंचेगी.
जानिए नया टाइमिंग
पीआरओ ने जानकारी दी कि ट्रेन के विस्तार के बाद 15028 गोरखपुर-हटिया-संबलपुर एक्सप्रेस, हटिया स्टेशन पर 07.25 बजे पहुंचकर 07.35 बजे छूटेगी. जबकि, राउरकेला स्टेशन पर 10.50 बजे पहुंचकर 10.58 बजे प्रस्थान, झारसुगुडा स्टेशन पर आगमन 13.25 बजे प्रस्थान 13.30 बजे और रेंगाली स्टेशन पर 13.55 बजे पहुंचकर 13.57 बजे रवाना होकर संबलपुर दोपहर 14.40 बजे पहुंचेगी. वापसी में 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समयानुसार संबलपुर से 09.20 बजे रवाना होगी. उसके बाद रास्ते में रेंगाली, झारसुगुडा, राउरकेला स्टेशनों पर रुकते हुए हटिया स्टेशन पर 16.40 बजे पहुंचेगी. 10 मिनट यहां रुकने के बाद 16.50 बजे रवाना हो जाएगी.
सीवान स्टेशन पर इस टाइम पहुंचेगी
गाड़ी संख्या-15028 मौर्या एक्सप्रेस गोरखपुर से रवाना होकर सीवान जंक्शन पर सुबह 9:50 पर पहुंचती है. गाड़ी संख्या- 15027 मौर्या एक्सप्रेस के सीवान जंक्शन पर पहुंचने का समय दोपहर 1 बजे है. सीवान जिले के यात्री इस ट्रेन से राउलकेला और हटिया के लिए सफर करते हैं. यह दैनिक ट्रेन है, जो सीवान रूट से चलती है. गोरखपुर के लिए भी यात्री इस ट्रेन से सफर करते हैं.
.
Tags: Indian Railway news, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 19:47 IST