मौत ने खुलकर किया तांडव: तेज रफ्तार हाइवा से टकराया ऑटो, मासूम सहित 4 मरे

सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 30 दिसंबर को खौफनाक हादसा हुआ. यहां NH-39 पर तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की ऑटो के साथ आमाने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में 6 साल की मासूम बच्ची भी शामिल है. इस हादसे में 4 साल का मासूम गंभीर हालत में है. उसे इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया है. आमने-सामने हुई ये टक्कर इतनी भीषण थी कि टकराते ही ऑटो के परखच्चे उड़ गए. उसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. टक्कर के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, सीधी में आज दोपहर ऑटो MP53R0461 सवारियों के लेकर कहीं जा रहा था. इस बीच जब वह सिटी कोतवाली थाना इलाके के शिवपुरवा गांव से गुजर रहा था तब उसके सामने से तेज रफ्तार ट्रक UP63AT4794 आ रहा था. ऑटो चालक कुछ समझ पाता उससे पहले ही दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसा होते ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में ऑटो चला रहा सीताराम कुशवाहा, शकुंतला केवट, उमा मिश्रा और उसकी 6 साल की बेटी जीविका की मौत हो गई. उसका चार साल का बेटा पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया.

गांववालों की हुई पुलिस से बहस
हादसा इतना भीषण था कि वहां मौजूद स्थानीय गांववाले उसे देख नहीं सके. उन्होंने मौके पर जमकर हंगामा किया. उनकी पुलिस के साथ भी जमकर बहस हुई. जानकारी के मुताबिक, ऑटो क्रमांक MP53R0461 अनफिट था. आरटीओ ने उसे 2023 का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं दिया था. बावजूद इसके ऑटो सड़क पर चल रहा था. इस बीच हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उसने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की. उसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हाइवा ट्रक को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. एसपी डॉक्टर रविन्द्र वर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने और उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दे दिए हैं. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है. एक साथ लाशें देख कई लोगों की आंखें नम हो गईं.

Tags: Mp news, Sidhi News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *