मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की कोर्ट में पेशी आज, राजस्थान के कोटा में हुए हैं गिरफ्तार

पटना. बिहार के सिवान से पूर्व सांसद और बाहुबली नेता रहे शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोटा में रामगंजमंडी थाने की पुलिस ने सोमवार देर शाम यह कार्रवाई की है और उससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, ओसामा को राजस्थान के कोटा के ग्रामीण इलाके से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि वह चुनाव प्रचार करने कोटा गया था उसी दौरान राजस्थान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

राजस्था पुलिस से जो जानकारी अब तक सामने आई है उसके अनुसार, पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेटा अपने कुछ साथियों के साथ हाईवे से निकल रहा था. इसी दौरान दिल्ली नंबर की कार को रोका, तो उसमें सवार शहाबुद्दीन का पुत्र ओसामा और उसके दो साथियों से पूछताछ की गई. पुलिस ने दिल्ली नंबर की कार चलाने के आरोप में ओसामा और उसके दो साथियों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया है.

ओसामा शहाब की कोर्ट में होगी पेशी
दरअसल, राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोटा जिले की सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं. ऊंडवा पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस को दिल्ली नंबर की कार दिखाई दी तो कार को रोककर उसमें सवार व्यक्तियों से पूछताछ की गई और कार की तलाशी ली गई. इस दौरान सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. आज तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बिहार में मो. शहाबुद्दीन का था वर्चस्व
रामगंजमंडी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा अपने दोस्त साथियों के साथ दिल्ली से गोवा जा रहा था. तभी उन्हें शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की बिहार राज्य में बाहुबली नेता के रूप में पहचान थी. 90 का दशक बिहार में शाहबुद्दीन का बोलबाला था. राजनैतिक रसूख और माफिया के तौर पर शहाबुद्दीन की पहचान थी. शहाबुद्दीन बिहार के सिवान जिले में वर्चस्व था.

Tags: Bihar News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *