मोहाली में खुला नया नशा मुक्ति केंद्र

Hartek Foundation Inaugurate Nasha Mukti Center in Mohali, मोहाली: पंजाब का पुलिस विभाग राज्य को नशामुक्त बनाने को लेकर लगातार काम कर रहा हैं। वहीं, प्रदेश की कई NGO भी राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए सरकार का साथ दे रही हैं। इसी सिलसिले में सरकार की मदद करते हुए हार्टेक फाउंडेशन ने मोहाली जिले के सेक्टर 66 में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की है। इस सेंटर का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मोहाली की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन, IG गुरप्रीत सिंह भुल्लर और मोहाली के एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग की मौजूद रहें।

इस नशा मुक्ति केंद्र का नाम स्किल लैब है। इसमें उन लोगों का मुक्त इलाज किया जाएगा जो खुद को नशे की कैद से छुड़ाना चाहते है।

स्किल लैब का उद्देश्य

समोराह में हर्टेक फाउंडेशन की सीईओ हरकीरत कौर ने कहा कि, “हमारा स्किल लैब सामाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रमाण है। हमारा सपना है कि हम स्किल लैब में आने वाले रोगियों का इलाज करने के साथ उसे एक आवश्यक कौशल सिखा दें, ताकी जब रोगी यहां निकले तो उसका भविष्य उज्जवल हो।”

यह भी पढ़ें: मैं अब मिस यूनिवर्स का क्राउन जीतना चाहती हूं: श्वेता शारदा

– विज्ञापन –

सामज में बदलाव

वहीं, मोहाली की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि “हमारे समुदाय के जीवन को बेहतर बनाने में हर्टेक फाउंडेशन की लगातार कोशिश देखकर मुझे खुशी हो रही है। हम हरकीरत जैसे यंग लीडर्स के उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना करते हैं, हमें विश्वास है कि हर्टेक फाउंडेशन अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचेगा, जिससे हमारे सामज में सकारात्मक बदलाव लाएगा।”

कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान मोहाली के एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग ने मरीजों से  स्किल लैब का रिव्यू लिया। डॉ. संदीप गर्ग के मुताबिक रोगियों ने हरटेक विशेषज्ञों पर अपना भरोसा दिया हैं।”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *