World Cup Final 2023: भारतीय टीम के धुआंधार गेंदबाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के गांव की किस्मत चमक गई है. एक तरफ यूपी सरकार ने उनके गांव में मिनी स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है. तो दूसरी तरफ, अब राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने भी ऐसी ही घोषणा की है. आरएलडी ने शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में खेल सुविधाएं विकसित करने का ऐलान किया है. आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा है कि वह अपनी सांसद निधि (MPLA) से मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर में खेल सुविधाओं को बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम करेंगे.
लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ट्वीट किया, ‘मैं, मोहम्मद शमी के गांव में खेल सुविधाएं विकसित करना चाहता हूं और इसके लिए अपनी सांसद निधि से धनराशि देने का इच्छुक हूं’. अगले ट्वीट में लिखा कि, ‘शमी के गांव सहसपुर के लिए उन्हें डीएम के प्रस्ताव का इंतजार है’.
उधर, आरएलडी ने ट्वीट किया, ‘चौधरी साहब (जयंत चौधरी) खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत व अग्रसर हैं. इसी क्रम में शमी के गांव में स्पोर्ट्स फैसिलिटी डेवलप करने का निर्णय लिया है. उनके इस निर्णय से प्रदेश के युवा खिलाडियों में ऊर्जा का संचार होगा.
राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह जी ने अपनी MPLAD निधि में से मोहम्मद शमी के गाँव साहसपुर में खेल सुविधाओं को बढ़ाने, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने हेतु सराहनीय निर्णय लिया है।
खेल सुविधाओं को बढ़ाने के प्रति चौधरी साहब निरंतर प्रयासरत हैं व अग्रसर भी हैं। उनके इस निर्णय से… pic.twitter.com/HwATLitiP2
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) November 17, 2023
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को फाइनल से पहले योगी सरकार ने क्या तोहफा दिया? एक नहीं दो-दो गिफ्ट
यूपी सरकार ने भी दिया तोहफा
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के गांव को तोहफा दिया है. योगी सरकार, अमरोहा स्थित शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनवाने जा रही है. अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश त्यागी ने कहा कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव में एक मिनी स्टेडियम का प्रस्ताव हम राज्य सरकार को भेज रहे हैं. उस स्टेडियम में एक ओपन जिम भी होगा. सहसपुर में पर्याप्त जमीन है और स्टेडियम के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है.
वर्ल्ड कप में कहर ढा रहे शमी
डीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार, 20 मिनी स्टेडियम बनवा रही है. इसमें अमरोहा जिले का भी नाम था. इसी क्रम में शमी के गांव का चयन किया गया. आपको बता दें कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को मौका मिला था. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर ढा दिया. वर्ल्ड कप के 6 मैचों में अकेले 23 विकेट झटके. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में तो 7 विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया था.
.
Tags: Cricket world cup, ICC, Jayant Choudhary, Mohammad Shami, Mohammed Shami
FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 13:08 IST