हाइलाइट्स
समस्तीपुर नगर थाना परिसर में हुआ हाई वॉल्टेज ड्रामा.
अपनी प्रेमिका को कंधे पर उठाकर भागने लगा जवान.
मां के सामने प्रेमिका को लेकर भागने का वीडियो वायरल.
समस्तीपुर. कहते हैं प्यार भी अजीब चीज होती है और जब इसका कुमार सर चढ़कर बोलता है तो बिना सोचे समझे लोग कुछ भी कर गुजरते हैं. मामला समस्तीपुर के नगर थाना परिसर का है, जहां एक प्रेमी युगल का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. खास बात यह ये हाई वोल्टेज ड्रामा थाना परिसर में हुआ और अचानक ही प्रेमी अपनी प्रेमिका को कंधे पर उठाकर भागने लगा. इसी दौरान किसी के द्वारा यह वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया और अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेमी-प्रेमिका की नजदीकी बढ़ी और दोनों को प्यार हो गया. इस बीच लड़की से जब प्रेमी की बात होनी किसी कारण से बंद हो गयी, तो वह मिलने के लिए समस्तीपुर पहुंच गया. सोशल मीडिया के माध्यम से जिस युवक को समस्तीपुर की रहने वाली लड़की से प्यार हुआ, वह युवक सेना में कार्यरत है और छपरा जिला का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह छुट्टी लेकर सीधे समस्तीपुर पहुंच गया और और मिलने के लिए अपने प्रेमिका को बुलाया. इसके बाद क्या हुआ यह बड़ा दिलचस्प वीडियो है.
दरअसल, जब प्रेमिका मिलने के लिए पहुंची तो उसके परिवार के लोग भी उसके साथ आ गए. फिर लड़की को सेना के जवान ने अपने साथ चलने के लिए जब बोला तो प्रेमिका ने इनकार कर दिया. कुछ देर तक मनाने और समझाने का प्रयास हुआ, लेकिन लड़की इनकार करती रही. लड़की की मां मौके पर पहुंची थी, उनके द्वारा भी उसका विरोध किया गया. जब बात बनती नहीं दिखी तो थाना परिसर में ही प्रेमी ने अपने प्रेमिका को कंधे पर उठाकर भागने का प्रयास किया.
इस दौरान किसी के द्वारा यह वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया. अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर किसी भी तरह का आवेदन अब तक थाना में नहीं दी गई है. वीडियो वायरल होने के बाद यह काफी चर्चा में बना हुआ है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Bihar News, OMG News, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 23:13 IST