भोपाल. मध्यप्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कर्मचारियों को मकर संक्रांति पर बड़ी खुशखबरी देते हुए तत्काल आदेश जारी करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि आत्मा प्रोजेक्ट में काम करने वाले संविदा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि की जाए. इस संबंध में उन्होंने निर्देश जारी कर दिए हैं और इस पर आदेश जारी करने को कहा है.
आत्मा प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे संविदा कर्मियों को जल्द ही यह आदेश मिल जाएगा और उन्हें 2023-24 के लिए बढ़ा हुआ मानदेय दिया जाएगा. कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि सरकार ने अमले के वेतन में 1270 रुपए से लेकर लगभग 2333 रुपए तक की वृद्धि करने का फैसला किया है.
मध्यप्रदेश सरकार के आत्मा प्रोजेक्ट के कर्मियों को बड़ा फायदा
कृषि मंत्री ने कहा कि आत्मा प्रोजेक्ट के सहायक अमले के कंप्यूटर प्रोग्रामर पद पर काम करने वाले संविदा कर्मियों के वेतन में 1270 रुपए, लेखापाल सह लिपिक को 1731 रुपए, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर को 1910 रुपए और ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर को 2333 रुपए का लाभ मिलेगा.
.
Tags: CM Madhya Pradesh MP News, Mohan Yadav, Mp news, MP News big news
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 17:17 IST