मोहन यादव मंत्रिमंडल: 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, 18 कैबिनेट में शामिल

(वासु चौरे) भोपाल. आखिरकार मध्य प्रदेश के बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार 25 दिसंबर को हो गया. मुख्यमंत्री मोहन यादव के 28 विधायकों ने सोमवार को राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर करीब 3:30 बजे शुरू हुआ. मोहन कैबिनेट में 18 मंत्रियों को शामिल किया गया है. 6 मंत्रियों को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. जबकि, 4 विधायकों को राज्यमंत्री बनाया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे. राजभवन के बाहर नए मंत्रियों के हजारों समर्थकों की भीड़ जमा थी. जैसे-जैसे मंत्री पद की शपथ लेते गए, वैसे-वैसे समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था.

बता दें, प्रदुम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, एदल सिंह कसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, विजय शाह, राकेश सिंह, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, करण सिंह वर्मा, संपतिया उईके, उदय प्रताप सिंह, निर्मला भूरिया, विश्वास सारंग, गोविंद सिंह राजपूत, इंदर सिंह परमार, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लेखन पटेल, नारायण पवार को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) बनाया गया है. इनके अलावा राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल को राज्यमंत्री बनाया गया है. सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राव उदय प्रताप सिंह ने शपथ ली.

ये नेता पहली बार बने मंत्री
कृष्णा गौर, नरेंद्र शिवाजी पटेल, संपतिया उईके, निर्मला भुरिया, नागर सिंह चौहान, चेतन्या कश्यप, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण पवार, राधा सिंह, प्रतिमा बागरी पहली बार नेता बने हैं.

ये विधायक पहले भी थे मंत्री
शिवराज सरकार में मंत्री रहे 6 मंत्री मोहन सरकार में भी फिर से मंत्री बने हैं. इनमें तुलसी सिलावट, विजय शाह, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, इंदर सिंह परमार, प्रद्युमन सिंह तोमर शामिल हैं.

10 पूर्व मंत्रियों को नहीं मिली जगह
जिन 10 पूर्व मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया उनमें गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, बिसाहुलाल सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह, हरदीप सिंह डंग, प्रभुराम चौधरी, बृजेंद्र सिंह यादव, उषा ठाकुर, ओम प्रकाश सखलेचा, मीना सिंह शामिल हैं.

प्रधुम्न सिंह तोमर के लगातार तीसरी बार मंत्री बनने पर जश्न
प्रधुम्न सिंह तोमर के लगातार तीसरी बार मंत्री बनने पर जश्न हो रहा है. कमलनाथ, शिवराज के बाद मोहन सरकार में तोमर मंत्री बने हैं. ग्वालियर के हजीरा में समर्थकों ने जश्न मनाया. ढोल धमाकों के साथ बांटी मिठाईयां.ग्वालियर विधानसभा से चौथी बार विधायक बने हैं प्रधुम्न तोमर. ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक है प्रधुम्न.

Tags: Mohan Yadav, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *