मोहन के मंत्रियों में मामा का क्रेज बरकरार, करण सिंह वर्मा की फिसली जुबान

ग्वालियर. मध्य प्रदेश में 16 साल तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान के प्रति मंत्रियों का मोह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को ग्वालियर में राजस्व महा अभियान की बैठक में शामिल होने आए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा की जुबान फिसल गई. न्यूज 18 से बात करते हुए करण सिंह वर्मा ने कहा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.. गलती का एहसास होने पर करण सिंह वर्मा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव. साथ ही मुस्कुराते हुए कहा कि शिवराज जी हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं, लिहाजा उनका नाम जुबां पर आ ही जाता है.

एमपी में शिवराज सिंह चौहान 16 साल तक मुख्यमंत्री रहे. उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि आम जनता तो उनके मुरीद है ही, लेकिन मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के मंत्रियों के दिल से भी वह निकल नहीं पा रहे हैं. ग्वालियर में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा की जुबान फिसल गई और उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री कह दिया. ग्वालियर के संभाग आयुक्त कार्यालय में बुधवार को राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने राजस्व महा अभियान की बैठक ली. बैठक के बाद प्रेस से चर्चा करते हुए करण सिंह वर्मा ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बता दिया.

ऐसी फिसली राजस्व मंत्री की जुबान

ग्वालियर में राजस्व मंत्री ने कहा, ‘हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान..नहीं.. नहीं… डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं..अरे शिवराज जी पहले थे तो याद आ जाते हैं.’ बुधवार को हुई बैठक में राजस्व मंत्री ने कहा कि राजस्व से जुड़े प्रकरणों कि जल्द से जल्द पेंडेंसी खत्म की जाए. राजस्व विभाग की जो चर्चाएं हैं वह अब उनके कानों तक नहीं पहुंचनी चाहिए. उन्हें सिर्फ अच्छी चर्चाएं सुनने को मिलना चाहिए. इस व्यवस्था को मजबूती देने हम अब महा अभियान चलाएंगे.

ये भी पढ़ें: भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल में CBI का छापा, डायरेक्टर के चेंबर में दस्तावेज खंगाल रहे अधिकारी

अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नामांतरण सहित राजस्व से जुड़े सभी कामों को जल्द पूरा किया जाए. इसको लेकर अधिकारियों की ओर से 15 दिन के भीतर सभी पेंडेंसी को दूर करने की बात कही गई है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में राजस्व से जुड़े मामलों को लेकर काफी लोग परेशान हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में राजस्व महा अभियान के जरिए लोगों की परेशानी दूर करने को लेकर सरकार ने कदम उठाया है.

Tags: CM Shivraj Singh Chouhan, Gwalior news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *