विनय अग्निहोत्री / भोपाल. देशभर में दिवाली की तैयारियां जोरों से चल रही है. लोग खरीदारी के लिए मर्केट का रुख कर रहे है. इस बार मार्केट में कुछ नए तरीके के हैंडमेड कैंडल चर्चे में है. घर को सजाने के लिए लाइट, दीये या फिर कैंडल्स का इस्तेमाल हर कोई किसी ना किसी मौके पर करता ही है. काफी सारे लोग सोया कैंडल्स का भी इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इससे आसपास का माहौल सुगंधित हो जाता है. आप इन कैंडल्स को अपने घर में अच्छी स्मेल और खुशनुमा माहौल बनाने के लिए भी कर सकते हैं. राजधानी भोपाल की श्वेता श्रीवास्तव लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि, कैंडल्स बनाना मेरी बचपन से ही हॉबी थी और मुझे इसके लिए कुछ ना कुछ करना था. इसलिए मैंने साल 2020 मेंकैंडल्स का डिप्लोमा सर्टिफिकेट किया. इसी साल से करीब 1 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट कैंडल्स के बिजनेस में किया.
मेरे कैंडल्स हैंडमेड सोया बैक्स से बने होते हैं, मैंने ज्यादातर रोज पीलर, क्रिसमस ट्री, पर्ल, कप केस, लोटस सहित कई तरह के फ्लेवर वाले कैंडिल इस दीपावली पर बाजार में लेकर आईं हूं. कुछ कैंडिल को मैनें इतना सुंदर बनाया हैं कि, चॉकलेट जैसे लगते हैं. इस बिजनेस से महीने में₹30 हजार रुपए कमा लेती हूं. आगे चलकर मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कैंडल्स के स्टोर ओपन करने की सोच रही हूं.
सोया बैक्स कैंडल्स कैसे बनता है
श्वेता बताती है कि, इसे बनाने के लिए 100 ग्राम सोया वैक्स, 10 मिली आमंड ऑयल, 1 टीस्पूनऑयल, 40 ड्रॉप एसेंशियल ऑयल्स, कैंडल विक और कांच के जार की जरूरत पड़ती है. सबसे पहले सोया वैक्स पूरी तरह से पिघलाने के लिए एक कांच के जार में रखकर डबल बॉयलर में रखा जाता है. एक और कांच का जार और उसके बीचो बीच नीचे एक कैंडल विक रखा जाता है. विक्स को सीधा रखने के लिए चॉपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं. उसे माइक्रोवेव से इस वैक्स को बाहर निकाल कर थोड़ा ठंडा किया जाता है. इसमें विटामिन ई, आमंड ऑयल और अपने पसंद के एसेंशियल ऑयल्स को डाल सकते है. आप इसमें लैवेंडर, कैमोमाइल, वेटिवर और लोबान एसेंशियल ऑयल्स भी डाल सकते हैं. विक को वैक्स पर रखते हुए मिक्चर को जार में डाला जाता फिर इसे जमने दें. ऐसे तैयार होता कैंडल.
पहली कोशिश में ही मिल रहा बेहतर रिस्पॉन्स
श्वेता बताते हैं कि, भोपाल के अलग अलग एरिया में जाकर अपने कैंडल्स का स्टॉल लगा रही हूं. यहां अच्छी संख्या में कैंडिल के खरीददार आ रहे हैं. लोगों का बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी कैंडल्स के ऑर्डर दे रहे हैं
पोल्यूशन फ्री हैं
ऐसे कैंडिल हैं जो खुशबू देते रहेंगे और ज्यादा देर तक जलेंगे भी. ऐसे कैंडल हैं जो 45 घंटेतक जलते हैं. हमारे यहां 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के कैंडिल हैं. सभी हैंडमेड प्रोडक्ट हैं. दो दर्जनमहिलाओं को वह रोजगार से जोड़ भी रही हैं.
.
Tags: Local18, Startup Idea
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 11:43 IST