बीकानेर. बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ इलाके में बड़ा हादसा हो गया. वहां एक युवक मोबाइल को चार्जर में लगाकर बात कर रहा था. इस दौरान अचानक वोल्टेज अचानक हाई हो गया. इससे मोबाइल ब्लास्ट हो गया और युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया. हादसे का शिकार हुआ युवक हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला था. अचानक वोल्टेज हाई होने से कई घरों के बिजली उपकरण भी फूंक गए.
जानकारी के अनुसार हादसा छत्तरगढ़ इलाके की ग्राम पंचायत 4 डब्ल्यूएम के चक तीन सीएचटीएम में शुक्रवार को हुआ. वहां गांव की हाईटेंशन लाइन अचानक घरेलू लाइन से टच हो गई. इससे अचानक वोल्टेज हाई हो गया और चार्जर पर मोबाइल लगाकर बात कर रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य किसान के खेत में रखे चारे में उछलकर चिंगारी गिर गई. इससे वह भी जलकर राख हो गया.
बताया जा रहा है कि खारवाली फीडर से निकल रही 11 केवी की लाइन दोपहर में तेज आंधी के कारण अचानक घरेलू लाइन से टकरा गई. इससे कई घरों में लगे बिजली उपकरण फूंक गए. उस दौरान हनुमानगढ़ निवासी आलम खां अपनी ढाणी में मोबाइल चार्जर पर लगाकर बात कर रहा था. अचानक वोल्टेज तेज हुआ तो मोबाइल में लगी बैट्री में विस्फोट हो गया. इससे आलम खां बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
दूसरी और लुकमान खां के खेत में रखा करीब तीन सौ क्विंटल पशु चारा भी हाई वोल्टेज से उठी चिंगारी के कारण जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना जोधपुर डिस्कॉम के अभियंताओं को दी. मृतक के परिजन उसके शव को हनुमानगढ़ ले गए और वहां उसका अंतिम संस्कार किया गया. उल्लेखनीय है पूर्व में भी इस तरह के हादसे सामने आ चुके हैं जब चार्जर में लगाकर मोबाइल पर बात करने के दौरान बड़े हादसे हो गए.
.
Tags: Bikaner news, Mobile blast, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 16:10 IST