मोबाइल की मांग पर मां ने डांटा तो पानी की टंकी पर चढ़ गई युवती,पढ़े पूरा मामला

शशिकांत ओझा/पलामू. पलामू में मां की खटकार से नाराज 21 वर्षीय युवती पानी की टंकी से कुदकर जान दे दी. दरअसल, वह घर में मोबाइल की मांग कर रही थी. घर की आर्थित स्थिति का हवाला देते हुए मां ने मोबाइल देने से मनाकर दिया. जिससे आहत होकर वह घर के पास स्थित पानी टंकी पर चढ़ गई और छलांग लगा दी.

पूरा मामला पलामू जिले के नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड अंतर्गत लेस्लीगंज का है. जहां अमारीक भुइयां की 21 वर्षीय पुत्री स्थानीय मवेशी अस्पताल परिसर में मौजूद पानी टंकी पर कर ऊपर चली गई.स्थानीय लोगों के अनुसार युवती दो घंटे से पानी टंकी पर खड़ी थी. किसी को ऊपर आने से मना कर रही थी.

बच्ची ने पानी टंकी से लगा दी छलांग
घर वालो को पता चला तो उसे बचाने पानी टंकी पर चढ़े. इसी दौरान गुस्से में बच्ची ने पानी टंकी से छलांग लगा दी. जिसके बाद पहले तल्ले पर सीढ़ी पर फस गई.जहां सिर में गंभीर चोट आई. इसके बाद उसे नीलांबर पितांबरपुर अस्पताल में ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिएमेदिनी राय मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं उसकी हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया. तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से उसे रिम्स लेजाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद घरवालेसे शव लेकर वापस घर लौट गए.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
लेसलीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार ने कहा कि स्थानीय द्वारा तत्काल सूचना दी गई थी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बचाने का प्रयास कर रही थी. नीचे तिरपाल आदि लगाया जा रहा.तभी किशोरी ने छलांग लगा दी.उन्होंने आगे कहा कि घर से मोबाइल नहीं मिलने के कारण किशोरी ने ऐसा कदम उठाया है. इस संबंध में किसी प्रकार का लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *