मोनू को राजस्थान से हरियाणा लाएगी गुरुग्राम पुलिस, प्रोडक्शन वारंट की तैयारी

हाइलाइट्स

9 महीनों तक मौन रही गुरुग्राम पुलिस को अब आई मोनू मानेसर की याद
मोनू को अब राजस्थान से गुरुग्राम लाने की तैयारी में गुरुग्राम पुलिस
मोनू के खिलाफ फायरिंग मामले को लेकर गुरुग्राम में दर्ज है मामला

गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल गुरुग्राम पुलिस मोनू मानेसर को राजस्थान से हरियाणा लाने की तैयारी में जुटी है. बताया जा रहा है कि मोनू मानेसर पर 9 महीनों तक मौन रही गुरुग्राम पुलिस को आखिरकार मोनू मानेसर की याद आ ही गयी है. ऐसे में अब गुरुग्राम पुलिस मोनू को राजस्थान से हरियाणा लाने की तैयारी में जुट गयी है. बता दें, मोनू के खिलाफ गुरुग्राम में मामला दर्ज है. दरअसल गुड़गाव पुलिस पटौदी में 18 वर्षीय छात्र पर फायरिंग मामले में मोनू मानेसर को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी में लगी है.

बता दें, बीते 6 फरवरी की देर रात पटौदी के बाबर शाह मोहल्ले में दो समुदायों पर पथराव के बाद मोनू मानेसर फायरिंग करते हुए मोबाइल के कैमरों में कैद हुआ था. ऐसे में अब गुड़गांव पुलिस मोनू मानेसर को लेकर राजस्थान कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट लगाने की तैयारी में जुट गई है. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम पुलिस पिछले करीब आठ महीने से मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर की तलाश में जुटी थी लेकिन मोनू मानेसर कभी गुरुग्राम पुलिस के हाथ नहीं आया.

गुरुग्राम के पटौदी इलाके में मोनू के खिलाफ फरवरी 2023 में धारा ,307 जैसी गंभीर धाराओं ने कैसे दर्ज किया गया था, लेकिन मोनू की कभी गिरफ्तारी नहीं हुई. यहां तक की कभी गुरुग्राम पुलिस ने मोनू को पूछताछ तक के लिए नहीं बुलाया. अब जब 12 सितंबर को नूह पुलिस ने मोनू को गिरफ्तार किया और उसके बाद राजस्थान पुलिस ने जिस तरह से नासिर और जुनैद हत्याकांड में मोनू की कस्टडी ली उसके बाद मोनू पर शिकंजा कसा उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.

लेकिन, जैसे ही मोनू को राजस्थान पुलिस ने कस्टडी में लिया उसके बाद सवाल उठ रहे थे की आखिरकार कैसे गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में मोनू को अब तक गिरफ्तार नहीं किया. वहीं अब जैसे ही मोनू मानेसर नूह पुलिस के बाद राजस्थान पुलिस की गिरफत में गया गुरुग्राम पुलिस भी जाग गई और अब मोनू को लाने की तैयारी में है.

Tags: Crime News, Gurugram news, Gurugram Police, Haryana news, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *