(गणेश कुमार बाविस्कर), बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में मकर संक्रांति पर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पतंग उड़ेगी. युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की इस पतंग को उड़ाएंगे. युवाओं का कहना है कि वे पीएम मोदी के विकास मॉडल और कामों से प्रभावित हैं. लोगों का कहना है कि वे सबसे श्री राम मंदिर बनने से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. बुरहानपुर में पतंगों की ढेर सारी दुकानें सजी हुई हैं. इन दुकानों पर पीएम मोदी की तस्वीर वाली पतंगों की जमकर बिक्री हो रही है. इन खास पतंगों पर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ-साथ बीजेपी मिशन 2024 लिखा है. लोगों का कहना है कि इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव में एक बार फिर पीएम मोदी का जादू चलेगा.
.
Tags: Bhopal news, Mp news, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 17:58 IST