ग्वालियर . नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को ग्वालियर से अयोध्या समेत तीन शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी के माध्यम से भारत की आर्थिक और आध्यात्मिक शक्तियों को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि उनके गृह राज्य मध्य प्रदेश से हवाई संपर्क 2014 के बाद से बहुत बेहतर हुआ है.
सिंधिया मध्य प्रदेश के ग्वालियर से अयोध्या, बेंगलुरु और दिल्ली की दैनिक उड़ानों के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, “यह हम सभी के लिए एक नई शुरुआत है. यह विश्वस्तरीय संपर्क के माध्यम से भारत की आर्थिक और आध्यात्मिक शक्तियों को उजागर करने और बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है.’’
छह मेट्रो हवाई अड्डों पर ‘वॉर रूम’ स्थापित किए जाएंगे
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि ‘सभी छह मेट्रो हवाई अड्डों के लिए प्रतिदिन तीन बार घटनाओं के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है.’ दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता मेट्रो हवाई अड्डे हैं. मंत्री ने कहा कि यात्रियों की असुविधा के संबंध में किसी भी मुद्दे का तुरंत समाधान करने के लिए छह मेट्रो हवाई अड्डों पर एयरलाइन संचालकों और हवाई अड्डों द्वारा ‘वॉर रूम’ स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही चौबीसों घंटे सीआईएसएफ कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों का शुभारंभ
सिंधिया ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस की इन उड़ानों का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री चित्रकूट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्वालियर अब छह शहरों- दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, मुंबई, बेंगलुरु और अयोध्या से हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है. यहां (ग्वालियर में) 33 साप्ताहिक उड़ानों की आवाजाही होती है.
.
Tags: Ayodhya Airport, Ayodhya latest news, Civil aviation, Delhi news, Gwalior news, Jyotiraditya Madhavrao Scindia, Jyotiraditya Scindia
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 23:01 IST