मोदी सरकार ने जो कहा वह किया, 2019 के घोषणा पत्र में था CAA का जिक्र

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू कर दिया है. इसे लेकर सरकार की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. CAA लागू होने के बाद पड़ोसी मुल्क से आए शरणार्थियों को अब भारत की नागरिकता मिल सकेगी.

इसके लिए उन्हें सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा. दरअसल, यह बड़ा फैसला मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले लिया है. बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने CAA को अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया था. जिसे सरकार ने लागू करने के साथ ही अपना एक और वादा पूरा कर दिया.

पढ़ें- CAA: क्या हैं सीएए के प्रावधान, कैसे बदल जाएंगे इससे नागरिकता पाने के तरीके? जानें सबकुछ

किन्हें मिलेगी नागरिकता?
गृह मंत्री अमित शाह कई मौकों पर CAA को लागू करने की बात भी कर चुके हैं. नागरिकता संशोधन कानून के अंतर्गत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-हिंदुओं को भारत की नागरिकता प्रदान की जाएगी. CAA के तहत इन देशों से आए हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता दिए जाने का प्रावधान शामिल है.

संसद के दोनों सदनों से CAA कानून 11 दिसंबर, 2019 में पारित किया गया था. इसके एक दिन बाद राष्ट्रपति की ओर से इसे मंजूरी दे दी गई थी. यह कानून उन लोगों पर लागू होगा, जो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए थे. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए वहां के अल्पसंख्यकों को इस कानून के जरिए यहां भारत की नागरिकता प्रदान की जाएगी. ऐसी स्थिति में आवेदनकर्ता को साबित करना होगा कि वो कितने दिनों से भारत में रह रहे हैं. उन्हें नागरिकता कानून 1955 की तीसरी सूची की अनिवार्यताओं को भी पूरा करना होगा.

तीन देशों से आए प्रताड़ित लोगों का किया जाएगा पुनर्वास
यह कानून देश में इन तीन देशों से आए प्रताड़ित लोगों के पुनर्वास और नागरिकता की कानूनी बाधाओं को दूर करेगा. इसके जरिए सांस्कृतिक, भाषायी, सामाजिक पहचान की रक्षा होगी. इसके साथ ही इन शरणार्थियों के आर्थिक, व्यावसायिक, फ्री मूवमेंट, संपत्ति खरीदने जैसे अधिकार सुनिश्चित होंगे.

Opinion: मोदी सरकार ने जो कहा वह किया, 2019 के घोषणा पत्र में था CAA का जिक्र

CAA को काफी पहले ही लागू कर दिया जाता, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसमें देरी हो गई. वहीं, इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी संकेत दे दिए थे कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले CAA को लागू कर दिया जाएगा. (IANS इपुट के साथ)

Tags: CAA, CAA Law, CAA protest, CAA-NRC, Modi government

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *