मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में 10 शख्सियतों को भारत रत्न… किन-किन को सम्मान, देखें लिस्ट

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करेगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी वी नरसिम्हा राव और मशहूर वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा. इससे कुछ दिनों पहले ही मोदी सरकार ने लालकृष्ण आडवाणी और कर्पूरीर ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया था. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने एक, दो नहीं.. बल्कि पूरे दस शख्सियतों को भारत रत्न से नवाजने का ऐलान कर चुकी है. तो चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट.

1.पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव -2024
2. पूर्व PM चौधरी चरण सिंह- 2024
3. एमएस स्वामीनाथन – 2024
4. लालकृष्ण आडवाणी- 2024
5. कर्पूरी ठाकुर- 2024
6. नानाजी देशमुख- 2019
7. भूपेंद्र कुमार हजारिका- 2019
8. प्रणब मुखर्जी- 2019
9. पंडित मदन मोहन मालवीय- 2015
10. अटल बिहारी वाजपेयी- 2015

चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और MS स्वामीनाथन को भारत रत्न, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

बता दें कि भारत रत्न भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. इसकी स्थापना वर्ष 1954 में की गई थी और यह लोगों को उनकी असाधारण सार्वजनिक सेवा और साहित्य, विज्ञान और कला जैसे किसी भी क्षेत्र में उच्चतम स्तर के प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाता है. साल 2019 तक भारत में 48 लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है. अगर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में ऐलान किए गए 5 लोगों के नाम को जोड़ लिया जाए तो इसकी संख्या 53 हो जाती है.

आज 3 के नामों का ऐलान
पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी वी नरसिम्हा राव और मशहूर वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा.

Tags: Bharat ratna, PM Modi, Pm narendra modi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *