मोदी विरोध में हिंदओं का विरोध करने लगे CM नीतीश, यदुवंशी होकर भी जन्माष्टमी भूले तेजस्वी’, चिराग का कटाक्ष

मोदी विरोध में हिंदओं का विरोध करने लगे CM नीतीश, यदुवंशी होकर भी जन्माष्टमी भूले तेजस्वी', चिराग का कटाक्ष

चिराग पासवान ने कहा, मुझे ताज्जुब होता है कि हमारे मुख्यमंत्री जी का काम नीतियों का निर्माण करना है न कि छुट्टियों का निर्माण करना. उनको बिहार के विकास के लिए नीतियां तय करनी थी, लेकिन ये छुट्टियां तय करने लगे. सबसे अधिक अचरज कि बात यह कि जब एक व्यक्ति को टारगेट करते-करते, एक पार्टी का विरोध करते-करते, गठबंधन का विरोध करते-करते, प्रधानमंत्री का विरोध करते-करते, आप देश की एक बड़ी आबादी हिंदुओं का विरोध करने लगे.

बिहार के जमुई से लोक जन शक्ति पार्टी के सांसद ने कहा, हिंदू धर्म को सनातन, हिंदू संस्कृति में विश्वास रखने वाले लोगों के लिए पीएम ने चिंता दिखाई तो वह उनका भी विरोध करने लगे. मुझे यह नहीं समझ में आता कि इन्हीं के सरकार में उनके मुख्यमंत्री यदुवंशी समाज से आते हैं और इसके बाद भी कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द कर दी. ऐसे में यह यदि तुष्टिकरण की राजनीति नहीं है तो क्या है?

चिराग ने कहा, मुझे नहीं याद की कभी किसी मुस्लिम समाज के लोगों ने यह कहा हो कि आप मेरी छुट्टियां बढ़ाइए. छुट्टी बढ़ाने या काम करने से विकास का कौन सा मापदंड हो जाता है, यह समझ से परे है. चिराग ने कहा कि आप पूरी तरह से समाज को प्रदेश को धर्म के आधार पर बांटने की रणनीति है. यह एक बड़ी हिंदू आबादी की आस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश है, जो बिल्कुल ही अस्वीकार्य है.

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की सरकार को जितनी जल्दी हो सके अपने इस आदेश को वापस ले लेना चाहिए, वरना इसका परिणाम काफी गलत होने वाला है. आप राज्य में सभी के हित में फैसला लेकर आइए जिससे सभी का फायदा हो, न कि ऐसी राजनीति करिए जिससे धर्म के आधार पर लोगों के बीच दूरियां बढ़ जाए. यह काम सरकार का है कि वह नीतियां बनाए, न कि तुष्टिकरण के लिए छुट्टियों के दिन बढ़ाए.

Tags: Bihar Government, Chirag Paswan, CM Nitish Kumar, Nitish Government, Tejaswi yadav

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *