मोतिहारी में बन रहा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, जिले को मिली एक और बड़ी सौगात, जानें सब कुछ

मोतिहारी. मोतिहारी को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के साथ ही मॉडल बस स्टैंड की बड़ी सौगात मिलने वाली है. रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन और मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह ने मॉडल बस स्टैंड के लिए चयनित जमीन का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए. सरकारी बस स्टैंड को भी अब बेहतर करने की कवायद शुरू कर दिया गया है. केंद्रीय ऊर्जा विभाग द्वारा बड़ी रकम उपलब्ध कराई जा रही है जिससे बस स्टैंड को मॉडल बस स्टैंड बनाया जाएगा.

मोतिहारी के सरकारी बस स्टैंड का निरक्षण करने पहुचे सांसद राधामोहन सिंह के साथ ऊर्जा विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और स्टैंड का निरीक्षण किया. इस बस स्टैंड को नया रूप देने को लेकर खाका तैयार किया गया. साथ ही इसके विकास के लिए बस डिपो के अधीक्षक के माध्यम से एनओसी की भी मांग की गई. उम्मीद है कि जनवरी माह के अंत में शिलान्यास भी कर दिया जाएगा. सांसद

राधामोहन सिंह ने बताया कि यह जिला नेपाल से सटा हुआ है और यहां विभिन्न जगहों के लिये बड़ी संख्या में यात्री आते-जाते हैं लेकिन सुविधा नगण्य हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशन को तो वर्ल्ड क्लास बनाया ही जा रहा है. अब केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से स्वीकृति मिलने के बाद इस सरकारी बस स्टैंड को भी भव्य बनाया जाएगा.

225 करोड़ की लागत से बापूधाम मोतिहारी के रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, 5 मंजिला बिल्डिंग के साथ मॉल और रेस्टोरेंट बनेंगे. मोदी सरकार ने बिहार के 87 रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित किया है, जिसमें बेतिया, सुगौली, रक्सौल, मोतिहारी, नरकटियागंज समेत चंपारण के अन्य रेलवे-स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेंगे. समस्तीपुर रेल मंडल के सभी 12 स्टेशन अत्याधुनिक बनाए जाएंगे.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Motihari news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *