मोटिवेशनल वीडियो दिखा-दिखाकर लगा दिया 58 लाख का चूना, हाथ मलता रह गया शख्स

नोएडा. दिल्ली एनसीआर में ठगी के नित नए तरीके ठग निकाल रहे हैं. कभी शेयर मार्केट के नाम पर ठगी, कभी सोशल मीडिया पर लाइक्स के नाम पर ठगी.. लेकिन ताजा मामला चौंकाने वाला है. दरअसल, यूट्यूब पर मोटिवेशनल वीडियो देखकर निवेश करना एक शख्स को काफी महंगा पड़ा. गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में रहने वाला एक शख्स 58 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया.

ठगी के शिकार हुए युवक को एक यूट्यूब वीडियो को लिंक भेजा गया था. वीडियो देखने के बाद स्टॉक स्टडी ग्रुप का पता चला जो असल में ठगों का एक ग्रुप था. यहां से युवक जालसाजों के चंगुल फंस गया. ग्रुप के बारे में बताया गया कि यूनाइटेड किंगडम से स्टॉक के बारे में सिखाने वाले पैनल में उन्हें जोड़ा गया है. उन्हें कुछ पोस्ट के जरिए निवेश से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया गया और मुनाफे का लालच दिया ठगी की शुरुआत हुई.

इसके बाद उस ग्रुप के ठगों ने पीड़ित शख्स को एक लिंक भेजा और निवेश करने की सलाह दी. शख्स ने अपने और पत्नी के अकाउंट से उस लिंक के जरिए निवेश करना शुरू कर दिया.

गाजीपुर में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस के ऊपर गिरी हाईटेंशन तार, कई लोगों के मौत की आशंका

गवां बैठा 58 लाख रुपए
ग्रुप के जरिए ठगों ने धीरे-धीरे उनसे निवेश के नाम पर पैसा लेना शुरू कर दिए. फर्जी ग्रुप के सदस्यों के कहने पर उन्होंने कुल 58 लाख 61 हजार रुपये ठगों के अलग-अलग खातों में भेज दिया. इस दौरान पीड़ित को निवेश से जुड़े हुए मोटिवेशनल वीडियो भी भेजे जा रहे थे और उनका हौसला बढ़ाया जा रहा था. जब उन्होंने अपने निवेश किए गए पैसों को निकालने की कोशिश की तो उस ग्रुप के सदस्यों ने उन्हें पहले और पैसे निवेश करने के लिए कहा, उन्होंने फिर पैसा निवेश किया लेकिन वो अपना एक भी पैसा निकाल नहीं पाए.

मोटिवेशनल वीडियो दिखा-दिखाकर लगा दिया 58 लाख का चूना, हाथ मलता रह गया शख्स

मामला दर्ज
ग्रुप के ठगों ने युवक को फिर से निवेश करने के लिए कहा तो युवक को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद वो थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिलहाल सेक्टर 36 साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई और जांच शुरू कर दी है.

Tags: Fraud case, Greater noida news, Noida news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *