मोटापे से परेशान लोगों को मिलेगी राहत, मैक्स हॉस्पिटल ने आगरा में शुरू की ओपीडी सेवा

1 of 1

People suffering from obesity will get relief, Max Hospital started OPD service in Agra - Agra News in Hindi




आगरा। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली (गाजियाबाद) ने आज आगरा में मिनिमल एक्सेस, बेरिएट्रिक एंड रोबोटिक सर्जरी की ओपीडी सेवा शुरू की। ये ओपीडी सेवा शहर के एस.आर हॉस्पिटल और आगरा हार्ट सेंटर के साथ मिलकर शुरू की गई है।
इस मौके पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली में मिनिमल एक्सेस, बेरिएट्रिक एंड रोबोटिक सर्जरी विभाग के डायरेक्टर व हेड डॉक्टर विवेक बिंदल अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। ये नई ओपीडी सेवा रकाबगंज स्थित एस.आर हॉस्पिटल में हर महीने के चौथे गुरुवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपलब्ध रहेगी। जबकि सिविल लाइंस स्थित आगरा हार्ट सेंटर में दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक ओपीडी चलेगी।
इस ओपीडी लॉन्च के मौके पर डॉक्टर विवेक बिंदल ने मोटापे के कारण हो रही स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली में मिनिमल एक्सेस, बेरिएट्रिक एंड रोबोटिक सर्जरी विभाग के डायरेक्टर व हेड डॉक्टर विवेक बिंदल ने कहा, मोटापे के कारण कई तरह की अन्य बीमारियां हो जाती हैं जैसे दिल की बीमारी, डायबिटीज, कैंसर, ऑस्टियोअर्थराइटिस, लिवर और किडनी डिजीज, स्लीप एप्निया व डिप्रेशन. मोटापे से जुड़े रिस्क को देखते हुए हमारा अस्पताल ऐसे मरीजों की रोबोटिक बेरिएट्रिक सर्जरी करता है जिनका हाई बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) होता है और मोटापे से जुड़ी अन्य बीमारियां रहती हैं।
बेरिएट्रिक सर्जरी के जरिए डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया की समस्या दूर करने में मदद मिलती है. जिन मरीजों को ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में समस्या होती है, यहां तक कि इंसुलिन की हाई डोज से भी कंट्रोल नहीं होता, उन मरीजों की बेरिएट्रिक सर्जरी के बाद शुगर लेवल ठीक हो जाता है और डायबिटीज से भी रिकवरी हो जाती है और इसके लिए दवाओं की भी जरूरत नहीं पड़ती।
लेप्रोस्कोपिक और रोबोटिक सर्जिकल टेक्नोलॉजी में शानदार प्रगति की जानकारी देते हुए डॉक्टर विवेक ने आगे कहा, इस तरह के एडवांसमेंट से इलाज का दायरा बढ़ा है और वेट लॉस सर्जरी, रोबोटिक हर्निया सर्जरी, एब्डोमिनल वॉल रिकंस्ट्रक्शन, स्प्लीन सर्जरी और पित्त की पथरी या पित्त निकालने जैसी सर्जरी मिनिमली इनवेसिव तरीके से हो जाती है. इस तरह की सर्जरी से मरीज को दर्द कम होता है, अस्पताल में कम वक्त रुकना पड़ता है, तेजी से रिकवरी होती है और एस्थेटिक व फंक्शनल रिजल्ट बेहतर आते हैं।
ओपीडी सेवाएं शुरू करना और बैरिएट्रिक, पित्ताशय और हर्निया हटाने के लिए रोबोटिक सर्जरी पर करके एडवांस हेल्थ केयर प्रदान कराना मैक्स अस्पताल वैशाली की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. एडवांस तकनीक और रोबोटिक्स के साथ विशेषज्ञता व स्किल की मदद से अस्पताल का मकसद मरीजों के लिए बेस्ट रिजल्ट लाना और समाज को रोग मुक्त बनाने में योगदान देना है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


Web Title-People suffering from obesity will get relief, Max Hospital started OPD service in Agra



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *