मोइन की राम भक्ति! ढोलक बजाकर घर-घर पहुंचा रहे प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, लोग भी जुड़े

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. भगवान श्रीराम की भक्ति का भाव इन दिनों सबके सिर चढ़ कर बोल रहा है. बुरहानपुर में भी एक मुस्लिम युवक श्रीराम की भक्ति में रमा है. अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण घर-घर बांट रहा है. साथ में ढोलक भी बजा रहा है. इस युवक की भक्ति को देखकर अन्य युवा भी उनके साथ जुड़ रहे हैं. अब लोगों उत्साह मनाने का निवेदन भी किया जा रहा है.

प्रतापपुरा क्षेत्र में रहने वाले मोइन अख्तर ने बताया कि 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजित हो रहे हैं, जिसके लिए मेरे द्वारा निशुल्क ढोलक बजाकर घर-घर पहुंचकर निमंत्रण बांटा जा रहा है. भगवान राम सबके हैं. इसके लिए मेरा समाज में संदेश है कि सभी लोग मिलजुलकर उत्साह मनाएं, इसलिए मैं भी भजन-कीर्तन और सत्संग में शामिल होता हूं. मुझे महात्मा और आचार्य के सामने बैठकर ढोलक बजाना बहुत अच्छा लगता है.

जिले में घर-घर बांटा जा रहा निमंत्रण
जिले में घर-घर पहुंचकर राम भक्त निमंत्रण पत्र के साथ अक्षत का वितरण कर रहे हैं. सभी लोगों को अपने घर पर 22 जनवरी को दीपोत्सव के साथ अपने आंगन को रंगोली से सजाकर सजाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. लोग भी निमंत्रण मिलने के बाद उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Tags: Ayodhya ram mandir, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *