मॉर्निंग वॉक के दौरान CEO को आया हार्ट अटैक, फिर स्मार्ट वॉच ने बचा ली जान

Britain CEO Life Saved By Smart Watch: ब्रिटेन में रहने वाले एक कंपनी के सीईओ को मॉर्निंग वॉक के दौरान हार्ट अटैक आया. लेकिन उनकी खुशनसीबी थी कि उनके पास स्मार्ट वॉच थी, जिसकी वजह से उनकी जान बच पाई. 42 साल पॉल वाफम हॉकी वेल्स कंपनी के सीईओ हैं. पॉल ब्रिटेन के स्वानसी के मॉरिस्टन इलाके के रहने वाले हैं. वॉकिंग के दौरान उनके सीने में तेज दर्द महसूस हुआ, लेकिन दर्द में भी पॉल ने दिमाग लगाया और तुरंत अपनी स्मार्टवॉच से अपनी पत्नी लौरा को कॉल लगा दिया. मौके पर उनकी पत्नी पहुंची और उन्हें अस्पताल ले कर गई, जहां तुरंत इलाज मिलने से उनकी जान पाई.

डॉक्टरों ने बताया कि जांच में पता चला कि उनके आर्टरी में ब्लॉकेज था, जिसकी वजह से उनको हार्ट अटैक आया. डॉक्टर की टीम ने इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी कर पॉल की ब्लड सर्कुलेसन को बहाल किया. इसके अलावा भविष्य में ब्लॉकेज की समस्या से निपटने के लिए उनके ह्रदय में एक स्टेंट डाला गया.

स्पेन में 14 पाकिस्तानी गिरफ्तार, इंटरनेट से फैलाते थे आतंक, संदिग्ध जिहादी नेटवर्क का भंडाफोड़

वाफम की स्थिति फुफ्फुसीय एडिमा विकसित होने से और भी जटिल हो गई थी, इस स्थिति में फेफड़ों में तरल पदार्थ के निर्माण हो जाता है जो हार्ट अटैक के लिए काफी खतरनाक साबित होता है, हालांकि, अस्पताल के कर्मचारियों की जल्दी से इलाज देने की वजह से वाफम की जान बच पाई.

वाफम ने शेयर किया वीडियो
उन्होंने कहा कि, ‘मैं स्टाफ के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता. मुझे अस्पताल पहुंचाने के लिए मैं अपनी पत्नी का भी आभारी हूं क्योंकि उसके लिए भी एक बड़ा झटका था.’

चांद से मिलन होते ही गायब हो जाएगा शुक्र ग्रह, कहां और कब होगी ये दुर्लभ घटना, जानें

मॉर्निंग वॉक के दौरान CEO को आया हार्ट अटैक, फिर स्मार्ट वॉच ने किया जादू और बच गई जान

वफ़ाम के पास खेल में काम करने का 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है. वह वर्तमान में वेल्स में हॉकी के नेशनल टीम के सीईओ हैं. इन्होंने इसी साल 2023 में वेल्स को ज्वाइन किया था.

Tags: Britain News, Heart attack, London News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *