गुरुग्राम. अगर आप भी मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं तो आपके काम की खबर है. गुरुग्राम पुलिस ने बुलेट गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. चेन स्नेचिंग की बढ़ती हुई वारदातों की चलते पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के आदेश पर गुरुग्राम पुलिस की तरफ से चैन स्नेचर की गिरफ्तारी को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुग्राम सेक्टर 40 की क्राइम ब्रांच ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की मानें तो शुभम नाम का शख्स इस गैंग को चला रहा था और उसके साथी अजय को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा जो ज्वेलर आरोपियों से चोरी का सामान खरीदता था, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गैंग चेन स्नेचिंग के अलावा मोटरसाइकिल स्नेचिंग की भी वारदातों को भी अजाम देते थे.
गुरुग्राम में पिछले काफी समय से लगातार स्नेचिंग की वारदात बढ़ रही थी और इसी के चलते लगातार मिलती हुई शिकायतों के आधार पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और इन आरोपियों की तलाश शुरू की. फिलहाल पुलिस की तरफ से साफ कर दिए गए हैं कि इस तरह के आरोपियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस की तरफ से लगातार इस तरह की मुहिम चलाई जा रही है जिसके चलते स्नेचिंग की वारदातों पर नकल कसने के लिए हर संभव प्रयास भी किया जा रहा है.

पुलिस की मानें तो शुभम नाम का शख्स इस गैंग को चला रहा था.
बुलेट गैंग के 3 शातिर बदमाश चैन स्नेचिंग की वारदात सुबह सुबह अंजाम देते थे. इनसे एक लाख रुपए बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को ये गैंग निशाना बनाती थी. बाद में ज्वेलर्स को सामान बेच देते थे.
.
Tags: Haryana News Today, Haryana police
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 11:53 IST