मैहर में यहां सबसे सस्ते रूम, पार्किंग की झंझट नहीं, 10 रुपये में मिलेगा 12 घंटे का आराम

विकाश पांडेय/सतना: मैहर में शारदीय नवरात्रि मेला शुरू हो चुका है. दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन के लिए मैहर पहुंच रहे हैं. अगर आप भी परिवार के साथ मां शारदा के पावन धाम मैहर आने वाले हैं और यहां रुकने के लिए सस्ते होटल के बारे में जानना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. मां शारदा प्रबंधक समिति का यात्री निवास आप के लिए एक उपयुक्त स्थान हो सकता है, जहां आप को किफायती दामों में सस्ते रूम उपलब्ध हो जाएंगे.

150 रुपये से रूम की शुरुआत
यात्री निवास सभी तरह के श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, इसलिए यहां सभी की सुविधा अनुसार रूम उपलब्ध हैं. अधिकतर श्रद्धालु परिवार और जत्थे के साथ दर्शन करने आते हैं, इसलिए उनकी सुविधा को देखते हुए 3 तरह से रूम उपलब्ध करवाए जाते हैं. जिनमें पहला हॉल है, जिसके लिए मात्र 150 रुपये देने होते हैं. इनमें 10 व्यक्ति आराम से रुक सकते हैं. एक्स्ट्रा लोग होने पर 100 रुपये अमानत राशि और 20 रुपये पर हेड अतिरिक्त चार्ज लगता है.

12 घंटे के लिए होती है बुकिंग
इसी तरह 350 रुपये में रूम दिए जाते हैं, जिनमें 4 लोग रुक सकते हैं. एक्स्ट्रा लोग होने पर 200 रुपये अमानत राशि और 30 रुपये पर हेड एक्स्ट्रा चार्ज लगता है. इसके अलावा यहां एसी रूम भी उपलब्ध हैं. एसी रूम 700 रुपये में मिलेगा, जिसमें चार व्यक्ति ठहर सकते हैं. अमानत राशि के रूप में लिया गया पैसा रूम छोड़ने के बाद वापस हो जाता है. यदि आप एक्स्ट्रा गद्दे, रजाई, चादर, तकिया, कंबल लेना चाहते हैं तो 5 से 20 रुपये के चार्ज में लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं. रूम की बुकिंग 12 घंटे के लिए होती है.

10 रुपये में ले सकतें हैं 12 घंटे का आराम
यात्री निवास प्रबंधक जेजे पटेल ने बताया कि कई बार ऐसे यात्री यहां आश्रय लेने आते हैं जो या तो अकेले हैं या फिर गरीब हैं. उनके पास रुकने की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसी परिस्थिति में हम 10 रुपये में बरामदा में जगह देते हैं और 10 रुपये में ही गद्दा देते हैं, ताकि वह आराम से सुकून की नींद ले सके.

बाहर से आए यात्रियों के लिए कॉमन बाथरूम
कई बार ऐसे लोग आते हैं, जिन्हें सिर्फ नहाना और मंदिर जाने के लिए तैयार होना होता है. ऐसे लोगों को मात्र 10 रुपये में कॉमन बाथरूम की व्यवस्था दी जाती है, ताकि यात्री नहा कर दर्शन के लिए जा सकें. इसके अलावा वाटर कूलर, पार्किंग, गार्डन जैसी अन्य सुविधाएं इस यात्री निवास पर उपलब्ध होती हैं.

Tags: Local18, Maihar sharda mandir, Navratri, Satna news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *