मैहर में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल का आगाज, फाइनल 10 जनवरी को

विकाश पाण्डेय/सतना: मैहर में राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है. इस क्रिकेट लीग की ख़ास बात है कि यह आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल के फॉर्मेट में खेला जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर के इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के चार प्रमुख शहरों- भोपाल, रीवा, ग्वालियर और इंदौर की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

डीपीएल का मैच मैहर के उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के पहले दिन रीवा और ग्वालियर के बीच मैच में ग्वालियर ने रीवा को शिकस्त दी. वहीं, दूसरे मैच में बेहद रोमांचक मुकाबले में भोपाल ने इंदौर को हराकर 2 अंक की बढ़त ली. इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे.

काफी रोमांचकारी है लीग
जिला बनने के बाद मैहर का यह पहला मैच होगा, जहां राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रखा गया है. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहें हैं. वहीं लीग के पहले मैच के चौके-छक्के की बारिश देख लोग रोमांचित हो उठे और दिव्यांगजनों का उत्साहवर्धन किया.

भारत के अलाव नेपाल के खिलाड़ी शामिल
दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन, मध्यप्रदेश की ओर से आठ से 10 जनवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत के अलावा नेपाल के भी दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें कई अंतरराष्ट्रीय ख्याति के क्रिकेट खिलाड़ी हैं. इसका लीग का फाइनल मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाएगा.

Tags: Cricket news, Local18, Satna news, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *