मैनपुरी: खेत में पड़ा मिला बच्चे का भ्रूण, पुलिस कर रही जांच; ग्रामीण बोले- कोई यहां फेंक गया

Child's fetus found lying in the field police investigating

भ्रूण।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


मैनपुरी के कस्बा भोगांव के गांव द्वारिकापुर में शनिवार की शाम कुछ ग्रामीणों ने एक खेत में बच्चे का भ्रूण पड़ा देखा। ग्रामीणों ने तत्काल ही पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी में भिजवाया।

थाना क्षेत्र के गांव द्वारिकापुर में शनिवार की शाम को कुछ ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे, तभी बच्चे के भ्रूण को एक खेत में पड़ा देख कर रुक गए। किसी ने भ्रूण को कोहरे के बीच खेत में फेंका था। जानकारी होने के बाद गांव के लोग एकत्र हो गए। भ्रूण मिलने को लेकर उनके बीच चर्चाएं शुरू हो गईं। इस बीच किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दे दी। 

सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। आसपास के लोगों से जानकारी ली गई। लेकिन भ्रूण के बारे में कोई कुछ जानकारी नहीं दे सका। इसके बाद थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *