मैनपुरी: अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराज चुके हैं. अब भक्तों को प्राण-प्रतिष्ठा का इंतजार है. देश-दुनिया में खुशी का माहौल है. इसी बीच यूपी के जिला मैनपुरी से एक अनोखी खबर निकलकर सामने आई हैं. दरअसल, मैनपुरी में एक कपल ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के चलते अपनी शादी की तारिख आगे बढ़ा दी है. इस खबर के बाद यह शादी चर्चा का विषय बन गया और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, पहले इन कपल्स की शादी की तारीख 18 जनवरी थी, लेकिन अब शादी 22 जनवरी को हो रही हैं. परिजनों का कहना है कि शादी की तिथि बदलने का कारण अयोध्या में प्रभु राम की प्राण-प्रतिष्ठा है. उनका कहना है कि पूरा देश इस उत्सव को मना रहा है इसलिए हम सभी ने मिलकर इस उत्सव को शादी के रूप में मनाने का संकल्प लिया.
इस संकल्प के बाद दोनों पक्ष के परिवार काफी खुश दिख रहे हैं. दोनों पक्ष का मानना है कि 22 जनवरी को शादी करने से हम हर वर्ष इस दिन को याद रख सकेंगे और धूमधाम से इस दिन को ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया करेंगे. जिसके बाद यह शादी आस-पास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गई और अब सोशल मीडिया पर भी धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं.
.
Tags: Ayodhya News, Mainpuri News, Ram Mandir, UP news, Young couples
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 12:15 IST