सच्चिदानंद, पटना. अगर आप बीसी या ईबीसी श्रेणी से ताल्लुक रखते हैं और 2023-24 बैच में मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए हैं, लेकिन आगे की पढ़ाई करने के लिए आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो कोई बात नहीं. बिहार सरकार आपकी पढ़ाई आर्थिक कारणों से रुकने नहीं देगी. मैट्रिक के बाद आगे की तैयारी करने के लिए बिहार सरकार की तरफ से आर्थिक मदद की जाएगी. साथ ही लैपटॉप और किताबें खरीदने के लिए भी बिहार सरकार रुपए देगी.
इसके लिए मैट्रिक पास करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बीसी एवं ईबीसी कोटी के छात्र-छात्राओं को सरकार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की सुविधा देगी. इस स्कॉलरशिप के लिए आवदेन करने की तिथि 03 दिसंबर से शुरू हो गई है.
इस दिन तक कर सकते हैं आवदेन
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की योजना का लाभ उठाने के लिए बीसी एवं ईबीसी कोटि के छात्र-छात्राएं 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 2023-24 के शैक्षणिक सत्र में मैट्रिक पास करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बीसी एवं ईबीसी कोटि के छात्र-छात्राओं को सरकार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की सुविधा देगी. योजना का लाभ लेकर छात्र-छात्राएं इंटर के अलावा स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई डिप्लोमा, बॉयोटेक, बीएड, डीएलएड, पीएचडी, मेडिकल आदि की पढ़ाई कर सकते हैं.
इन दस्तावेजों को रखें तैयार
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना में आवेदन आधिकारिक वेबसाइट pmsonline.bih.nic.in पर आवदेन कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को पूर्व के मैट्रिक या इंटर की परीक्षा का अंकपत्र, अगले सत्र के लिए किए गए नामांकन की सत्यापित प्रति, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो आदि जमा करना है. इसके साथ ही अपने वर्तमान शैक्षणिक संस्थान से इस बात को सत्यापित कराना होगा कि उनका नामांकन इस कॉलेज में है.
आवेदन की जांच-पड़ताल के बाद योग्य आवेदक के खाता में विभाग की ओर से राशि भेजी जाएगी. आपको बता दें कि सरकार इस योजना के माध्यम से बीसी एवं ईबीसी कोटि के छात्रों को सरकारी या निजी संस्थानों में पढ़ाई पर आनेवाले खर्च के अनुकुल राशि मुहैया कराएगी. इसमें फीस, किताब-कॉपी, लैपटॉप आदि पर आने वाला खर्च शामिल होगा.
.
Tags: Bihar News, Education news, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 11:09 IST