मैट्रिक के परीक्षार्थी ध्यान दें! जिले में बनाए गए हैं इतने केंद्र, जानें…..

आशीष कुमार/पश्चिम चंपारण. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा की 15 फरवरी से शुरू होनी है. परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए इस बार भी वार्षिक मैट्रिक परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है. दोनों ही शिफ्टों में अलग-अलग परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. बता दें कि ज़िला मुख्यालय बेतिया में सबसे अधिक 29,874 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, जबकि बगहा में 13,619 और नरकटियागंज में 14,046 परीक्षार्थियों के मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है.

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वार्षिक मैट्रिक परीक्षा में कुल 2,532 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी. इनमें से 2,302 शिक्षक परीक्षा में शामिल होंगे और 230 रिजर्व में रखे जाएंगे. गौर करने वाली बात यह है कि 25 परीक्षार्थियों पर एक शिक्षक की ड्यूटी लगाई जानी है. ऐसे में सबसे अधिक बेतिया में 1314 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जानी है. वहीं, बगहा में 600 और नरकटियागंज में 618 शिक्षक कार्य में लगाए जाएंगे. कदाचार मुक्त परीक्षा और बेहतर निगरानी के लिए जिले भर के परीक्षा केंद्रों पर कुल 126 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने हैं. इसमें बेतिया में 66, बगहा में 29 और नरकटियागंज में कुल 26 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं.

यह भी पढ़ें- ठंड ही नहीं… यहां गर्मी में भी जलता है अलाव, 6 बजे घर में लग जाते हैं ताले, दोपहर में बन जाता है रात का खाना

15 से 23 फरवरी तक चलेगी परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक मैट्रिक परीक्षा 15 से 23 फरवरी तक आयोजित होनी है. इंटरमीडिएट की परीक्षा के बीच ही मैट्रिक परीक्षा की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं. मैट्रिक की परीक्षा के लिए इस बार जिले में कुल 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें जिला मुख्यालय बेतिया में कुल 25 केंद्र बनाए गए हैं. इसी प्रकार अनुमंडल मुख्यालय बगहा में 11 और नरकटियागंज में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, इस बार मैट्रिक परीक्षा में जिले के कुल 57539 परीक्षार्थी भाग लेंगे. जिसमें 29395 छात्र और 28144 छात्राएं शामिल हैं.

Tags: Bihar News, Education news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *