रामकुमार नायक, रायपुरः पांच मैचों की टी 20 सीरीज का चौथा मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला जाएगा. रायपुर में इंडिया और आस्ट्रेलिया के मैच को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के तमाम पुख्ता इंतजाम किए हैं. मैच के दौरान स्टेडियम में पानी की बोतल पर भी रोक लगा दी है. इस मैच को लेकर रायपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर आने जाने की व्यवस्था के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. आइए आपको हम बताते हैं कि कौन-कौन सी चीजें हैं, जिन्हें स्टेडियम में नहीं ले सकते हैं.
इन चीजों को ले जाने पर प्रतिबंध
शराब, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, माचिस, लाइटर, लेजर लाइट, पटाखे और आग से जुड़ी कोई अन्य चीज, चाकू, कैंची, कटर, नेल कटर, पिन, सिक्के,आलपिन, पेचकस, प्लास, सेल्फी स्टिक समेत कोई भी धारदार सामान, पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स, कैन और सभी तरह के बोतल पैक पेय पदार्थ, लाउड स्पीकर, सीटी, हॉर्न, रेडियो, भड़काऊ और संकट पैदा करने वाले प्रोडक्ट, व्यक्तिगत महिला पर्स के अलावा और कोई भी बैग, खाने पीने की चीजें, टिफिन डिब्बा, थैला यह सभी सामान ले जाना प्रतिबंधित है.
स्टेडियम में ये चीजें ले जा सकेंगे
स्टेडियम में जहां कई चीजों को लेकर जाने की मनाही है. कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें आप ले जा सकते हैं. इनमें मोबाइल फोन, छोटा निजी कैमरा, महिलाओं का मेकअप (लिपस्टिक, लिप ग्लॉस, पावडर, कॉम्पैक्ट), परफ्यूम, लिक्विड नेल पॉलिश 100 ML से कम ले जा सकते हैं.
.
Tags: IND vs AUS, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 13:20 IST