मैगी के कार्टन में दारू की बोतलें, 50 लाख की शराब देख पुलिस के उड़े होश, पंजाब से आया था माल

गोपालगंज. बिहार में शराब की तस्करी और बिक्री का खेल बदस्तूर जारी है. ताजा मामला गोपालगंज जिला से जुड़ा है, जहां की पुलिस ने शराब से भरा कंटेनर जब्त किया है. जब्त कंटेनर से 50 लाख की विदेशी शराब मिली है. पुलिस ने कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात ये है कि मैगी की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही है.

शराब की खेप को कार्टन में छिपाकर पंजाब से बिहार लाया जा रहा थी. ये कार्रवाई यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर की गयी है. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चेकपोस्ट पर वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि एक मैगी से भरे कंटेनर में शराब आ रही है. कंटेनर को रोककर जांच की गयी तो 2700 लीटर विदेशी शराब मिली, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए के आसपास बतायी जा रही है.

कार्रवाई के बाद पुलिस ने बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक की जांच करते हुए छापेमारी तेज कर दी है. उत्पाद पुलिस ने शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 51 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 18 तस्कर भी शामिल हैं. गिरफ्तार तस्करों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है.

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 33 लोग शराब पीने वाले और 18 शराब तस्करों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब भी बरामद किया गया है. ये सभी लोग उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर गोपालगंज में आ रहे थे. वहीं, शराब तस्करों की गिरफ्तारी के बाद यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद टीम ने चौकसी बढ़ा दी है.

Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Gopalganj news, Illegal Liquor Trader

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *