मैकेनिक के बेटी का कमाल अब सीधे पीएम से करेगी मुलाकात

रिपोर्ट- कैलाश कुमार
बोकारो: बोकारो जिला के रामरुद्र सीएम उत्कृष्ट विद्यालय चास की नौवीं कक्षा की छात्रा सना परवीन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त किया है. सना 29 जनवरी को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. इस कार्यक्रम में उनका चयन ऑनलाइन परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

वहीं परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में चयन को लेकर सना ने बताया कि वह बहुत ही खुश हैं और उन्हें बहुत ही अच्छा लग रहा है कि वह मोदी जी को करीब से देख पाएंगी. सना का लक्ष्य डॉक्टर बनना है ताकि वह समाज में गरीब रोगियों की मुफ्त में सेवा कर सके.
वहीं पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर सना ने बताया कि वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है. उनके पिता इम्तियाज अली मिस्त्री है जो बाइक रिपेयरिंग का काम करते हैं. और मां शबाना गृहिणी हैं.

प्रधानमंत्री से मिलेगी सना
वहीं, सना के सफलता पर उनके पिता इम्तियाज अली ने बताया कि वह बेहद खुश हैं कि उनकी बेटी को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया यह बहुत बड़ी बात है और इस तरह मेहनत करें और देश और राज्य को गौरवनित करें. सना की सफलता पर बोकारो के शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, प्रधानाध्यापक डॉ. संतोष कुमार, और शिक्षिका डॉ. निरूपमा कुमारी ने सना को उज्ज्वल भविष्य की कामना की वह इसी तरह मेहनत करें और आगे बढ़े

साथ ही, परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम एक प्रधानमंत्री द्वारा सकारात्मक पहल जिसके जरिए विद्यालय के बच्चों को तनाव मुक्त माहौल में सकारात्मक दैनिक से पढ़ाई कर सके इससे जुड़ी जरूरी टिप्स दी जाती है.

Tags: Bokaro news, Examination, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *