नवादा. साइबर अपराध के खिलाफ नवादा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. फिंगर प्रिंट से क्लोन तैयार कर बैंक खाते से पैसे उड़ाने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही साथ उनके पास से भारी मात्रा में उपकरणों को भी जब्त किया गया है, जिससे वह साइबर फ्रॉड करते थे. नवादा साइबर थाने की प्रभारी प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर थाने में कांड दर्ज होने के बाद एक एसआईटी का गठन किया गया जिसमें वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य के अनुसार छापेमारी की गई.
इस केस में संलिप्त युवक लव कुश कुमार उर्फ कृष्ण मुरारी, चंदन कुमार उर्फ संतोष कुमार, रुपेश कुमार एवं शिशुपाल कुमार उर्फ गोलू कुमार को गिरफ्तार किया है. इनके द्वारा वादी के खाते से 46700 की अवैध निकासी कर ली गई थी. एसडीपीओ प्रिया ज्योति ने बताया कि उनके द्वारा आईजीआईएस पोर्टल आंध्र प्रदेश की मदद से लैंड रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड निकाला जाता था, साथ ही यह मजदूर कार्ड बनाने के नाम पर लोगों पर आधार नंबर एवं अंगूठा का निशान लेते थे.
इन अंगूठे के निशान को फोटोशॉप सॉफ्टवेयर की मदद से सही करते थे, फिर ट्रेसिंग और बटर पेपर पर उसको प्रिंट करते थे. ग्लू गन से शीशे पर डालकर उसे पर फिंगरप्रिंट रख देते थे. उसको शीशे से दबा देते थे कुछ देर बाद फिंगरप्रिंट तैयार हो जाता था. इस तैयार फिंगर प्रिंट की मदद से वह फिनो पेमेंट्स बैंक एप से अवैध निकासी करते थे. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों ने कांड में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस गैंग में गिरफ्तार रूपेश कुमार बीआईटी मेसरा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग का 2020 का पास आउट स्टूडेंट है.
पुलिस ने उनके ठिकाने पर छापेमारी करते हुए दो लैपटॉप, 12 एटीएम, 211 फिंगरप्रिंट के नमूने, 70 ग्लू गण और रिफिल, 13 मोबाइल फोन, तीन चेक बुक, 4 पासबुक, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, 24 सिम कार्ड, जमीन का पेपर 3111, ट्रेसिंग पेपर दो, फिंगर प्रिंटिंग मशीन, 19 आधार कार्ड का फोटो कॉपी, एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, तीन पेन ड्राइव साथ ही साथ फिनो पेमेंट्स बैंक के साथ कोंबो कीट इसके अलावा अन्य स्टेशनरी भी पुलिस ने बरामद किए हैं. फिलहाल सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
.
Tags: Bihar News, Cyber Crime, Cyber Crime News, Nawada news
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 22:16 IST