‘मैं सातवें आसमान पर…’ हारने पर भी पाकिस्तानी खिलाड़ी ले उड़ा ये अवॉर्ड

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान की ‘खोज’ रहे तेज गेंदबाज आमिर जमाल ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 18 विकेट अपने नाम किए. इस टेस्ट सीरीज में जमाल पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे जबकि ओवरऑल वह पैट कमिंस के बाद दूसरे स्थान पर रहे. जमाल ने सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 6 विकेट चटकाए. उन्होंने बल्ले से भी रन बरसाए. 27 साल के जमाल ने पहली पारी में 82 रन का योगदान दिया वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 18 रन बनाए. जमाल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस दौरान पाकिस्तान का यह उभरता हुआ ऑलराउंडर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर जमाल (Aamer Jamal) ने ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच हारने के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले पाकिस्तान के तीसरे खिलाड़ी बने. इससे पहले दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) और अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafiq) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. वसीम अकरम 1990 में जबकि शफीक साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच हारने वाली पाकिस्तान टीम की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

डेविड वॉर्नर की विदाई टेस्ट को पाकिस्तानी टीम ने बनाया यादगार, कैप्टन शान मसूद ने दिया खास तोहफा, तस्वीरें जीत लेंगी आपका दिल

शतक के करीब पहुंचकर चूके रिंकू सिंह, 3000 का आंकड़ा किया पार, टीम को पहुंचाया मजबूत स्थिति में

‘ऑस्ट्रेलिया ने तीनों डिपार्टमेंट में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया’
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद आमेर जमाल ने कहा, ‘ मुझे यहां तक पहुंचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. सबसे पहले मैं ऑस्ट्रेलिया को मुबारकबाद देता हूं जिन्होंने तीनों डिपार्टमेंट बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया. सभी को धन्यवाद जो यहां तीनों मैचों को देखने आए. भावनाएं अविश्वसनीय है. मैं सातवें आसमान पर था. मेरे लिए बेहतरीन ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने परफॉर्म करना आसान नहीं था. मैं अपनी बेसिक्स और जूनुन के साथ चिपका रहा.’

आमेर जमाल ने ऑस्ट्रेलिया में किया ड्रीम डेब्यू
आमेर जमाल ने टेस्ट में ड्रीम डेब्यू किया. किसी भी तेज गेंदबाज को तेज पिच पर बॉलिंग का मौका मिलना शानदार होता है. डेब्यू में जमाल को पर्थ की तेज और उछाल वाली पिच मिली जबकि मेलबर्न में भी उन्हें बाउंसी पिच मिली. सिडनी का विकेट आमतौर पर दूसरे दिन से स्पिनर्स के लिए मददगार होती है लेकिन जमाल ने यहां भी 6 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेरा. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने हर पल को एंज्वॉय किया.

Tags: Pakistan vs australia

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *