“मैं वापस आ गया…”, गौतम गंभीर ने छोड़ा लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का साथ, इस नई टीम से जुड़े

KKR Gautam Gambhir की वापसी

Gautam Gambhir KKR: गौतम गंभीर ने आईपीएल (IPL) में अब लखनऊ सुपरजायंट्स का साथ छोड़कर केकेआर की टीम के साथ जुड़ गए हैं. गंभीर ने पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी भी दी है. अब गंभीर आईपीएल में केकेआर (IPL KKR)  की टीम के साथ बतौर मेंटर काम करेंगे. बता दें कि गंभीर ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं वापस आ गया हूं आमी कोलकाता..: गंभीर ने केकेआर की जर्सी भी पहनी हुई है. केकेआर में फिर से शामिल होने पर गंभीर ने कहा, “मैं कोई भावुक व्यक्ति नहीं हूं और बहुत सी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं.लेकिन यह अलग है, मैं वहीं पर वापस आ गया है जहां से यह सब शुरू हुआ था. आज, जब मैं एक बार फिर उस बैंगनी और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं तो मैं काफी खुश हूं. मैं न केवल केकेआर में वापस आ रहा हूं बल्कि मैं ‘सिटी ऑफ जॉय’ के शहर में वापस आ गया हूं..”

यह भी पढ़ें

बता दें कि गंभीर की कप्तानी में केकेआऱ ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था. गंभीर अब केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर काम करेंगे. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS T20 Series: सूर्यकुमार यादव होंगे टीम इंडिया के कप्तान, रिंकू सिंह, ऋतुराज समेत खिलाड़ियों को भी मिली जगह

दरअसल, आईपीएल 2023 के दौरान गंभीर की शाहरुख खान के साथ एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी जिसके बाद से यह कयास लगने लगे थे कि गंभीर की क्या केकेआर में फिर से वापसी होगी. हालांकि उस समय यह खबर रिपोर्ट बनकर रह गई थी. लेकिन अब गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दे दी है.  

वहीं, गंभीर की केकेआर में वापसी से शाहरुख खान भी काफी खुश हैं. शाहरुख ने कहा: “गौतम हमेशा परिवार का हिस्सा रहे हैं और यह हमारे कप्तान एक “मेंटर” के रूप में एक अलग अवतार में घर वापस आ रहे हैं. उन्हें बहुत याद किया गया और अब हम सभी चंदू सर का इंतजार कर रहे हैं.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *