मैं लाचार हूं…सउदी से लौटा सीमा हैदर का पहला पति, आर्मी चीफ से क्‍या मांग रखी?

नई दिल्‍ली. अवैध तरीके से पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर के मामले में अब एक नया ट्विस्‍ट आ गया है. सीमा का पहला पति गुलाम अब सउदी अरब से वापस स्‍वदेश लौट आया है. वो हर कीमत पर अपनी पत्‍नी और चार बच्‍चों को वापस पाना चाहता है. उसने पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ और केयर टेकर सरकार से अपील की है कि भारत में मौजूद उसके परिवार को वापस लाया जाए. सीमा इस वक्‍त ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपने दूसरे पति सचिन मीणा और चार बच्‍चों के साथ रह रही है. सीमा के अवैध तरीके से भारत आने का मामला अभी भी यूपी पुलिस के पास है.

इस वक्‍त अपने प्रेमी के लिए पाकिस्‍तान गई भारतीय महिला अंजू का मामला भी चर्चा में है. वो हाल ही में वापस भारत लौट आई है. सीमा हैदर का पति साल 2019 से सउदी में नौकरी कर रहा था. इसी दौरान सीमा पब्‍जी गेम के माध्‍यम से ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा के संपर्क में आई थी. इसी साल मई में वो अपने प्‍यार को पाने के लिए पाकिस्‍तान से पहले यूएई पहुंची. वहां से वो नेपाल के रास्‍ते सचिन के साथ भारत आ गई थी. दावा किया जा रहा है कि सचिन और सीमा ने नेपाल में ही शादी कर ली थी.

यह भी पढ़ें:- निरर्थक बातें…पन्‍नू की हत्‍या की साजिश में भारतीय नागरिक की गिरफ्तारी पर क्‍या बोले खुफिया सूत्र? US को दिखाया ‘आईना’

गुलाम ने ताजा वीडियो में क्‍या कहा?
सीमा के पाकिस्‍तानी पति गुलाम ने एक वीडियो के माध्‍यम से कहा कि मैं साउदी से घर लौटकर अपने वकील से मिला. हम कई बार भारत सरकार से अपील कर चुके हैं. हमने उनसे मेरी बीवी और बच्चों को लौटाने के लिए कहा है, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. पाकिस्तान के आर्मी चीफ, चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान और वजीर-ए-आजम से मैं यह अपील करता हूं कि पत्‍नी और बच्‍चों को वापस घर लाने में मेरी मदद की जाए. भारत एक अलग देश है. मैं वहां नहीं जा पा रहा हूं. मैं इस वक्‍त मजबूर और लाचार हूं.

मैं लाचार हूं…सीमा हैदर मामले में आया नया ट्विस्‍ट, सउदी से PAK लौटा पहला पति, आर्मी चीफ के सामने रखी बड़ी डिमांड

क्‍या चाहती है सीमा?
सीमा हैदर पहले ही कई मौकों पर यह कह चुकी है कि उसका पहले पति गुलाम से अब कोई लेना देना नहीं है. उसका गुलाम से तलाक हो चुका है. वो अब भारतीय है. अगर उसे जबरन वापस पाकिस्‍तान भेजा गया तो वहां उसकी हत्‍या कर दी जाएगी. गुलाम ने भी पहले यह कहा था कि उसे सीमा नहीं चाहिए. वो बस अपने बच्‍चों को वापस पाना चाहता है. ताजा वीडियो में वो पत्‍नी और बच्‍चों सभी की वापसी का अनुरोध कर रहा है.

Tags: International news, Pakistan news, Seema Haider, World news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *