Ram Mandir: पीएम मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के संबोधन में कहा कि आज हमारे प्रभु राम आ गए हैं. संबोधन करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए. पीएम ने कहा ‘मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए. आज वह कमी पूरी हुई है. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे.’
संबोधन करते हुए पीम मोदी ने कहा कि अब से हमारे प्रभु टेंट में नहीं रहेंगे, वे मंदिर में रहेंगे.उन्होंने कहा- ‘हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे, वे अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी. यह क्षण अलौकिक है… यह माहौल, यह घड़ी हम सब पर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है.’
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में प्रभु राम से माफी मांगते हुए कहा-‘यह सामान्य समय नहीं है. यह काल के चक्र पर सर्वकालिक स्याही से अंकित हो रही अमिट स्मृति रेखाएं हैं. साथियों हम सब जानते हैं कि जहां राम का काम होता है, वहां पवनपुत्र हनुमान अवश्य विराजमान होते हैं. मैं रामभक्त हनुमान को प्रणाम करता हूं. मैं माता जानकी, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न को प्रणाम करता हूं. मैं सबको प्रणाम करता हूं. मैं इस पल दैवीय अनुभव कर रहा हूं. वे दिव्य आत्माएं, वे दैवीय विभूतियां भी हमारे आसपास उपस्थित हैं. मैं इन सबको नमन करता हूं. मैं प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, हमारे त्याग और तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य नहीं कर पाए.
.
Tags: Ayodhya, PM Modi, Ram Mandir
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 14:33 IST