मैं चुनाव लड़ूं या नहीं? सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता से पूछा सवाल तो लोगों ने कहा…

सीहोर. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) से पहले हर दिन पक्ष-विपक्ष के नेताओं द्वारा बयानबाजी का दौर शुरु है. राजनीति के नए-नए रंग देखने को मिल रहे है. खासकर सूबे के मुखिया कुछ अलग अंदाज में नजर आ रहे है. कभी भावुक होकर अपनी बहनों से कह रहे कि जब जंग तो तुम्हे बहुत याद आऊंगा और जनता से चुनाव लड़ने जैसा सवाल पूछते नजर आ रहे. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज मंगलवार को सीहोर जिले की अपनी गृह विधानसभा बुधनी के भैरुन्दा जनपद के सातदेव गांव पहुंचे थे. यहां पर 19 करोड़ के विकास कार्यों के भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित जनता से सीधा सवाल पूछ लिया कि बताओ ‘चुनाव लड़ूं कि नही’.

हालांकि जनता ने इतना सुनते ही भावुक होकर मामा मामा के नारे लगाने शुरू कर दिए. मगर राजीनीति में सीएम के इस सवाल ने एक बड़ा भूचाल जरूर खड़ा कर दिया है. वहीं राजनीतिक गलियारों में उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे है. वहीं मीडिया द्वारा चुनाव लड़ने का सवाल पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि यह जनता से पूछुंगा. सीएम ने अपने भाषण में कहा कि यहां सभी गांवों के लोग बैठे हैं. पुजारी बैठे सब सुन रहे हैं. ये अपने पुण्यों का उदय है. सड़क, स्कूल पुल-पुलिया ये तो सब बनते रहते हैं, लेकिन मैं कितना भाग्यशाली हूं कि एक साथ इतने मंदिरों में भगवान की सेवा करने का मौका मिला.

सीएम के बयान बने चर्चा का विषय
सीएम शिवराज के बयानों ने कई बातों को जन्म दे दिया हैं. इससे पहले रविवार को सीएम ने सीहोर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि ‘ऐसा भैया मिलेगा नहीं. जब मैं चला जाऊंगा तब याद आऊंगा तुम्हें’. वहीं लाड़कुई में आयोजित सभा में सीएम ने कहा था कि ‘मेरे लिए राजनीति का अर्थ जनता की सेवा है और जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है’.

मंदिरों के निर्माण एवं विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी गृह विधानसभा बुदनी में पहुंचकर पातालेश्वर महादेव मंदिर में साधु-संतों की उपस्थिति में आयोजित समारोह में 19 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत के 17 मंदिरों के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन किया. सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास और लोगों के कल्याण के साथ ही धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाना भी सरकार का दायित्व है. सीएम ने कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक के बनने से आर्थिक गतिविधियां बढ़ गई है.

सलकनपुर में भव्य देवी लोक का निर्माण
उन्होंने कहा कि सलकनपुर में भव्य देवी लोक के निर्माण का कार्य चल रहा है. इसके साथ ही जाम सांवली में हनुमान लोक, ओरछा में राजाराम लोक, चित्रकूट में वनवासी राम लोक, अमरकंटक में नर्मदा लोक और खंडवा में आदि शंकराचार्य लोक सहित अनेक स्थानों पर भव्य लोक का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि आने वाली पीढ़ी अपने धर्म और संस्कृति के बारे में जान सके और उसे आगे बढ़ाएं.

Tags: Bhopal news, Mp news, Shivraj singh chouhan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *