‘मैं ऑपरेशन कराने जा रहा…’ इंग्लिश गेंदबाज को पड़ी सर्जरी की जरूरत, तीसरे टेस्ट से पहले हुआ था चोटिल

नई दिल्ली. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा जब टीम के स्टार स्पिनर जैक लीच 5 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए. शुरुआती दो मुकाबलों में पहली मैच इंग्लैंड ने जीता था जबकि दूसरा टेस्ट अपने नाम कर भारत ने बराबरी हासिल की थी. तीसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी. जैक लीच को लेकर खबर आ रही है कि वह घुटने की सर्जरी करवाएंगे.

जैक लीच ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “मैं बची हुई सूजन को कम करने के लिए ऑपरेशन कराने जा रहा हूं क्योंकि यह कम नहीं हो रही है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण था. यह मैदान पर पहली पारी की दूसरी गेंद थी इसलिए पूरे मैच में मैं घुटने की इसी समस्या के साथ खेल रहा था.” बता दें कि इंग्लैंड की टीम को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से जैक लीच के रूप में बड़ा झटका लगा था. टीम के स्पिनर जैक लीच चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे.

Ind vs Eng 4th Test: जायसवाल की अर्धशतकीय पारी, शोएब बशीर के 4 विकेट, दूसरे दिन रहा इंग्लैंड का दबदबा

इस अनुभवी गेंदबाज के बाहर होने की जानकारी इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार 11 फरवरी को साझा की. इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट की तरफ से इस बात की भी पुष्टि की थी. हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले में उनको घुटने में चोट आई थी. हालांकि, उन्होंने चोटिल होने के बाद भी गेंदबाजी की थी और टीम को इस मैच में जीत मिली थी.

Ind vs Eng: यशस्वी जायसवाल के बल्ला का जलवा, चौथे मैच में भी खेली बड़ी पारी, टीम को मुश्किल से निकाला

अब ऐसा है इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पॉप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट , मार्क वुड

Tags: India Vs England, Jack Leach

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *