06

इस बार उन्होंने 15,000 दर्शकों के सामने फाइनल में अमेरिका की 18 वर्षीय कोको गॉफ को 6-1, 6-3 से पराजित किया और अब वह शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी हैं. साथ ही उन्होंने लगातार 35 मैचों में जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कहा, ‘2020 में मैं थोड़ी ‘कन्फ्यूजन’ (संदेह) में थी क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं वास्तव में ग्रैडस्लैम ट्रॉफी जीत सकती हूं.’ (AFP)