अनुज गौतम / सागर.नए साल 2024 को उत्साह से मनाने के लिए लोग तैयार हैं. कोई इसे मनाने के लिए तीर्थ स्थान पर पहुंच गया है तो कोई प्राकृतिक स्थानो में पहुंच कर आनंद ले रहे हैं. तो वहीं कई लोग धार्मिक स्थलों मंदिरों में पहुंचकर भगवान की आराधना कर रहे हैं.
नए साल में सोमवार के दिन होने की वजह से खास तौर पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भगवान भोलेनाथ सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाली देव है. उनके दर्शन करने मात्र से लोगों का उद्धार हो जाता है इसलिए भगवान भोलेनाथ की शरण में पहुंचकर उनकी पूजा अर्चना अनुष्ठान किए जा रहे हैं और आशीर्वाद मांग रहे हैं.
इन राशियों की खुल सकती किस्मत
वही नए सप्ताह नया दिन और नया साल होने का यह गजब सहयोग बना रहा है. ज्योतिष आचार्य पंडित शोभित शास्त्री महाराज ने कहा कि सोमवार के दिन मेष राशि, सिंह राशि, तुला राशि और कुंभ राशि के जातक अगर शिव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाते हैं. रुद्राभिषेक करते हैं और फिर 51 बिल्व पत्र में ॐ ओम नमः शिवाय लिखकर अर्पित करें साथ ही दो पत्तों में जय श्री राम लिख कर भोलेनाथ को समर्पित करना है ऐसा उपाय करने की वजह से इन राशि के जातकों की बड़ी से बड़ी मनोकामना पूर्ण होगी. यानी की एक छोटा सा उपाय इन राशि वालों की किस्मत बदल सकता है. पूरी श्रद्धा भाव के साथ भगवान भोलेनाथ के मंदिर पहुंचकर पूजन करें.
मनोकामना के लिए महाउपाय
जिन के लोगों के काम नहीं बन रहे हो ,व्यापार ना चल रहा हो ,रोजगार न मिल रहा हो, जिन व्यक्तियों के लिए नौकरी प्राप्त नहीं हो रही हो उनके लिए विशेष उपाय करने की जरूरत है ऐसे व्यक्ति बादाम ,काजू मखाने, छुहारे ,किशमिश, इलायची, लौंग के 11-11 नग लेवे. फिर एक-एक दाना उठाकर भगवान भोलेनाथ के पंचाक्षर मंत्र ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए उन्हें समर्पित करते जाएं जब यह एक-एक बजे तो सभी को एक साथ लेकर हथेली पर रखें. उसके साथ में श्रीफल ,जनेऊ, सुपारी, हल्दी की गांठ रखकर अपना संकल्प ले और उसका स्मरण करें आपकी जो भी मनोकामना है उसको मन में उच्चारण करें और पूरे श्रद्धा भाव से शिवजी के लिए वह सभी चीज समर्पित कर दें. आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी.इसके अलावा जिन राशि के जातकों के लिए आंशिक मंगल दोष है वह शिव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का रक्त चंदन (रोली को जल में घोलकर) से अभिषेक करें. रोली से अभिषेक करने से मंगल का आशिक दोष समाप्त हो जाएगा. और उनके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा.
.
Tags: Astrology, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18, Sagar news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 17:23 IST