हाथरस9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज में कार्यक्रमों में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज में कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। मेले में कल रात को एक शाम बिहारी जी के नाम कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, मुरसान ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कल्पना उपाध्याय ने किया।
इस कार्यक्रम की संरक्षक पूनम सिंह थी, जबकि कार्यक्रम की संयोजक सीमा अग्रवाल थीं। कार्यक्रम में विख्यात भजन गायिका वंदना श्री और भजन गायक सुजीत कुमार ओझा ने कई भजन गाकर पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। हजारों लोग इन भजनों पर झूमते नजर आए। इस मौके पर माता की झांकी भी प्रस्तुत की गई और वहां पूजन भी किया गया। भोर की पहली किरण तक लोग कार्यक्रम में जमे रहे और बिहारी जी के भजनों पर झूमते नजर आए। कार्यक्रम की व्यवस्था में सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू का अहम योगदान रहा।
पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
इसके अलावा मेला श्री दाऊजी महाराज में पुलिस प्रशासन एवं जन सहभागिता सम्मेलन हुआ। इस कार्यक्रम के संयोजक पीयूष कुमार बब्बू थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीआईजी अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी मोइनुल इस्लाम, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सीओ सिटी सुरेंद्र सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन और जनता की सहभागिता विषय पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि जनता के सहयोग के बिना पुलिस अपना काम नहीं कर सकती। पुलिस को अपना काम करने के लिए जन सहयोग जरूरी है।
हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज में कार्यक्रमों की धूम है।
आज होगा मेले का समापन
कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया। संचालन अतुल आंधीवाल और शशांक पचौरी ने किया। अध्यक्षता दिपेश भारद्वाज ने की। इस मौके पर मुख्य रूप से शम्मी गौतम, सुनील कुमार, समीर शर्मा, मनोज कुमार, शुभम अग्निहोत्री, जितेंद्र कुमार, अनिल चौधरी आदि मौजूद थे। मेला श्री दाऊजी महाराज का आज समापन होगा। मेला रिसीवर शिविर में इसे लेकर एक भव्य कार्यक्रम भी होगा। आज शाम को मेले में संगीत सम्मेलन होगा और इसमें भी काफी भीड़ आएगी।
हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज में पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।