मेरे पास समय नहीं है… Shahid Kapoor ने बताया क्यों पत्नी मीरा राजपूत संग होते हैं ज्यादा झगड़े?

Shahid Kapoor On Fights With Wife Mira Rajput: बॉलीवुड के ‘कबीर सिंह’ कहे जाने वाले शाहिद कपूर इन दिनों अपनी कृति सेनन के साथ अपनी रोमांटिक कॉमेडी, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की रिलीज के लिए तैयार हैं। कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. 

साथ ही फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं. दोनों की ये फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में कृति एक रोबोट के किरदार में नजर आने वाली हैं तो वहीं, शाहिद कपूर एक साइंटिस्ट के किरदार में नजर आएंगे, जिसको अपनी ही बनाई रोबोट से प्यार हो जाता है. इसी दौरान अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहिद ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्निकस पर बढ़ती निर्भरता के बारे में बात की.

शाहिद ने की AI और टेक्निकस की बात 

इस बात ने शाहिद को ये शेयर करते के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों उनके और उनकी पत्नी मीरा कपूर के बीच सबसे ज्यादा झगड़े होते हैं. शाहिद ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मीरा अक्सर उनसे शिकायत करती हैं कि वे उन्हें पूरा समय नहीं देते हैं, जबकि वे खुद ज्यादातर समय अपने फोन पर रहती हैं’. शाहिद ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, ‘इस बात को लेकर मेरी मीरा से हर बार लड़ाई होती है.

 इसलिए होते हैं पत्नी मीरा से झगड़े

वो कहती हैं, ‘तुम्हारे पास मेरे लिए कभी समय नहीं होता’. मैंने कहता हूं, ‘ठीक है बेब’ और मैंने अपना फोन नीचे रख देते हूं. फिर मैं उनका इंतजार करता हूं और वे 15 मिनट तक अपने फोन पर रहती हैं’. एक्टर आगे बताते हैं, ’15 मिनट के बाद, वो मेरी तरफ देखती है और कहती हैं, ‘क्या?’ मैं कहता हूं, ‘कुछ नहीं, मेरे पास तुम्हारे लिए समय है’ और वो कहती है, ‘मुझे दो और काम करने हैं’. बता दें, दोनों की शादी को 9 साल हो चुके हैं और दोनों के दो बच्चे बेटी मीशा और बेटा जैन है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *