‘मेरे अंदर विराट से ज्यादा स्किल है’ युवराज सिंह ने कोहली की उड़ा दी खिल्ली, खुद को बता दिया बेस्ट

हाइलाइट्स

विराट कोहली वर्ल्ड कप में 2 सेंचुरी ठोक चुके हैं.
कोहली ने वनडे करियर में 49 शतक ठोक दिए हैं.

नई दिल्ली. भारतीय टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में लगातार 8 मुकाबले जीत चुकी है. लेकिन टीम इंडिया की जीत से ज्यादा चर्चे हैं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के, जिन्होंने शतकों का अंबार लगा दिया है. हर कोने से विराट को बधाइयां लगातार मिल रही हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने विराट कोहली की खिल्ली उड़ा दी है. उन्होंने उस दौर का किस्सा सुनाया जब वे विराट के साथ टीम इंडिया का हिस्सा थे. युवराज ने साल 2019 में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था.

युवराज सिंह अपने जमाने के धांसू बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने अपने ताबड़तोड़ अंदाज से कई टीमों में खौफ का इंजेक्शन लगाया था. लेकिन युवराज को क्रिकेट के अलावा फुटबॉल में भी खूब दिलचस्पी थी. युवराज ही नहीं, विराट कोहली, एमएस धोनी समेत कई स्टार खिलाड़ियों को मैच से पहले वार्म अप के दौरान फुटबॉल खेलते देखा जा सकता था. टीआरएस पॉडकास्ट शो के दौरान युवराज ने बताया कि फुटबॉल में उनकी इंडियन टीम के कई खिलाड़ियों से लड़ाई हुई. उन्होंने शो में बताया, ‘मेरी और विराट की बहुत बड़ी लड़ाई हुई है. इसके अलावा नेहरा और वीरू के साथ भी लड़ाई हुई.’

मेरे अंदर उससे ज्यादा स्किल है- युवराज सिंह

‘क्या विराट कोहली एक शानदार फुटबॉलर हैं?’ युवराज ने इस सवाल पर कहा, ‘है स्किल, पर मेरे अंदर उससे ज्यादा है. वो फाडू बल्लेबाज है, फुटबॉलर मैं बेहतर हूं. वह सोचता है कि वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो है, लेकिन वह नहीं है. अपने क्रिकेट में, वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो है.’ युवराज सिंह ने बताया कि कोहली को अब वे परेशान नहीं करते हैं क्योंकि वे बहुत व्यस्त हैं. उन्होंने कहा, ‘युवा विराट कोहली का नाम चीकू था. आज का चीकू विराट कोहली है, इसमें एक बड़ा अंतर है.’

World Cup: कभी रोहित.. कभी मैक्सवेल, किस महीने में लगी सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी? 4 बल्लेबाजों ने जमाई धाक

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने अपने वनडे करियर में 49 शतक ठोक दिए हैं. अब टीम इंडिया नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगी. देखना होगा कोहली किस मैच में सचिन के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हैं.

Tags: Team india, Virat Kohli, World cup 2023, Yuvraj singh

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *