‘मेरी लाश पर पास होगा बिल’ बोले थे लालू, अब राबड़ी ने कहा- कोटा में कोटा हो, महिला आरक्षण पर राजद का विरोध

हाइलाइट्स

लोक सभा में पेश हुआ महिला आरक्षण बिल, नारी शक्ति वंदन अधिनियम है नाम; कानून मंत्री ने किया पेश.
‘आरक्षण के अंदर आरक्षण होना अनिवार्य’, महिला रिजर्वेशन बिल को लेकर राबड़ी देवी ने कर दी बड़ी मांग.

पटना. महिला आरक्षण बिल नारी शक्ति वंदन अधिनियम के नाम से लोकसभा में पेश किया गया. इस बिल के संसद के दोनों सदन, लोक सभा और राज्य सभा से 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व होंगीं. हालांकि, कोटा में कोटा की मांग को लेकर राजनीति भी गर्म होती दिख रही है. राजद ने इस बिल के मौजूदा स्वरूप का विरोध करने का निर्णय लिया है. महिला आरक्षण बिल पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है.

राबड़ी देवी ने कहा, महिला आरक्षण के अंदर वंचित, उपेक्षित, खेतिहर एवं मेहनतकश वर्गों की महिलाओं की सीटें आरक्षित हो. मत भूलो, महिलाओं की भी जाति है. अन्य वर्गों की तीसरी/चौथी पीढ़ी की बजाय वंचित वर्गों की महिलाओं की अभी पहली पीढ़ी ही शिक्षित हो रही है, इसलिए इनका आरक्षण के अंदर आरक्षण होना अनिवार्य है.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.

वहीं, राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि महिला आरक्षण बिल का मौजूदा स्वरूप का राजद समर्थन नहीं करता है. महिला आरक्षण के भीतर आरक्षण होना चाहिए. इस बिल से सिर्फ सिनेमा और सीरियल के लोग आ जाएंगे. इस बिल के अंदर आरक्षण से सभी को मौका मिलेगा. बता दें कि राजद का इस बिल के विरोध का पुराना स्टैंड है.

बता दें कि जब केंद्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 8 मार्च 2010 को राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक को पेश किया था. तब राज्यसभा में राजद के सांसद राजनीति प्रसाद ने बिल को फाड़कर सभापति हामिद अंसारी पर फेंक दिया था. राजद के एक और सांसद सुभाष यादव ने सदन के भीतर जमकर उत्पात मचाया था.

राजद और सपा के सांसद सभापति की मेज पर चढ़ गये औऱ माइक उखाड़ दिया था. आखिरकार सभापति हामिद अंसारी ने मार्शल को बुलाकर राजद और सपा के 7 सांसदों को सदन से बाहर कराया और तब 9 मार्च 2010 को बिल पास कराया गया. हालांकि, इसके बाद यह लोक सभा से पास नहीं करवाया जा सका था.

दरअसल, यूपीए सरकार लालू यादव और मुलायम सिंह यादव की धमकियों के बाद बिल को लोकसभा से पास कराने से डर गई थी. लालू यादव ने तब कहा था, ”राज्यसभा में पारा मिलिट्री फोर्स मंगवा कर, सीआरपीएफ मंगवा कर हमारे और समाजवादी पार्टी के एमपी को बाहर फिंकवा दिया. आओ तो लोकसभा में, हम वहां हैं. फिकवा दोगे. लालू यादव का लाश उठेगा तभी लोकसभा से बिल पास होगा.”

Tags: Bihar politics, Lalu Yadav News, Rabri Devi, Reservation news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *